Amitabh Bachchan Deewaar: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह 81 साल की उम्र में भी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का जीत रहे हैं. 70 के दशक में उनका एक दौर शुरू हुआ था जब उन्होंने एक बाद एक सुपरहिट फिल्में दे डालीं. साल 1973 में रिलीज हुई 'जंजीर' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था और साथ ही अमिताभ बच्चन को यंग 'एंग्री मैन कहा' जाने लगा.  इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसने उन्हें अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया. उस मूवी का नाम है 'दीवार' (Deewaar). लेकिन जब इसी नाम से दोबारा फिल्म बनी तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.


फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' साल 1975 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता हूं'...'मेरे पास मां है' जैसे फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के ज़ेहन में है. ये मूवी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अमिताभ बच्चन की 'दीवार' देखने के लिए थिएटर्स के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस फिल्म ने ना सिर्फ जबरदस्त कमाई की बल्कि फिल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन के कद को और भी ऊंचा कर दिया था.



दूसरी फिल्म ने डुबा दिया करियर
ठीक 29 साल बाद अमिताभ बच्चन ने 'दीवार' नाम की एक और फिल्म में काम किया. ये मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मेजर रणवीर कौल का किरदार निभाया था. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, केके मेनन, सौरभ दुबे और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म में दिखाया गया कि मेजर रणवीर कौल अपने फौजी साथियों के साथ पाकिस्तान में फंस जाते हैं. इसके बाद वहां से निकलने का प्लान बनाते हैं, लेकिन लोगों को ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 21 करोड़ में बनी 'दीवार' बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.


अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गणपत' (Ganapath) में नजर आए थे. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. अब अमिताभ बच्चन साउथ फिल्म कल्कि 2898 में नजर आएंगे जिसमें प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-90s का वो सुपरस्टार, जिसका देखते ही देखते खत्म हो गया स्टारडम, 16 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट फिल्म