अमिताभ बच्चन को 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' नहीं आई समझ, ट्वीट कर कही ये बात
हॉलीवुड फिल्म फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' जहां एक और पूरी दुनिया में दमाल मचा रही है वहीं महानायक अमिताभ बच्चन से मिला रीव्यू मेकर्स को जरा निराश कर सकता है.
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' जहां एक और पूरी दुनिया में दमाल मचा रही है वहीं महानायक अमिताभ बच्चन से मिला रीव्यू मेकर्स को जरा निराश कर सकता है. अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह मारवेल स्टूडियोज की नई फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' देखने गए थे, लेकिन वह फिल्म को समझने में नाकाम रहे. बिग बी ने रविवार को ट्वीट किया, "ओके ब्रदर, बुरा मत मानें. 'एवेंजर्स' नाम की फिल्म देखने गया था, लेकिन यह नहीं समझ में आया कि फिल्म में क्या हो रहा है."
T 2803 -T 2003 - अच्छा भाई साहेब , बुरा ना मानना , एक पिक्चर देखने गाए , 'AVENGERS' ... कुछ समझ में नहीं आया की picture में हो क्या रहा है !!!????????????????????????????????????????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
एंथोनी व जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' मारवेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 19वीं फिल्म है. यह सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन, थोर, हल्क, स्पाइडर-मैन, डॉ स्ट्रेंज और तमाम एवेंजर्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने सबसे शक्तिशाली दुश्मन थानोस से लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं.
फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, जोश ब्रोलिन, क्रिस हैम्सवर्थ, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, स्कारलेट जोहानसन, सैमुअल एल जैक्सन, क्रिस प्रैट, जो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, डॉन चेडल, सेबेस्टियन स्टेन, एलिजाबेथ ओल्सन, टॉम हॉलैंड, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और टॉम हिडलस्टन जैसे कलाकारों ने भूमिकाएं निभाईं हैं.
'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' को टक्कर देने आ रही ये फिल्म, आज से शुरू होगी बुकिंग
इस फिल्म को भारत में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है. साल 2018 में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर बनकर आई है. इतना ही नहीं ये पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है. ऐसे में बिग का ये रिएक्शन देखने के बाद फिल्म मेकर्स काफी हैरान होने वाले हैं.