Amitabh Dischaged From Hospital: सदी के माहनायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, आज यानी 15 मार्च की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले भर्ती करवाया गया था. वहीं अब एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 


एक्टर की हुई एंजियोप्लास्टी
बता दें कि अभिनेता की एंजियोप्लास्टी हुई है. हांलाकि, अब घबराने की जरूरत नहीं है. इ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी एक करीबी सूत्र ने बताया है कि 'आज सुबह अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं उनकी एंजियोप्लास्टी सफल होने के बाद आज ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.'


बिग बी ने किया ट्वीट
वहीं कुछ देर पहले बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'आप सभी का हमेशा आभार रहेगा...' उनके इस ट्वीट से तो यही लग रहा है कि बिग बी की सेहत अब पहले से बेहतर है. ऐसे में फैंस भी अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: शूटिंग पर लगी चोट...तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन