अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन, सूत्रों ने कहा- मेडिकल बुलेटिन जारी करने से मना किया
शुक्रवार को भी अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि अमिताभ बच्चन की सेहत बिल्कुल ठीक और परेशानी की कोई बात नहीं है. अब देर रात वो डिस्चार्ज हो गए हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो रूटीन फुल बॉडी चेक-अप के लिए मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब शनिवार की देर रात वो पत्नी जया बच्चन और बेट अभिषेक के साथ घर लौटे.
अमिताभ बच्चन बीते करीब चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. ऐसे में उनकी सेहत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे. शुक्रवार की शाम ऐसी खबरें आई थीं कि अस्पताल की तरफ से बिग का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है, हालांकि एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी में ये बात सामने आई कि अमितभा बच्चन ने अस्पताल को बुलेटिन जारी करने की इजाज़त नहीं दी.
Mumbai:Amitabh Bachchan leaves from Nanavati Hospital after being discharged from the hospital following a routine check up. pic.twitter.com/Np86xhcouY
— ANI (@ANI) October 18, 2019
एबीपी न्यूज़ को सूत्र ने बताई ये बात सूत्र ने बताया कि अस्पताल द्वारा इससे संबंधित एक पत्र तैयार कर लिया गया था, जिसे मीडिया को दिया जाना था. मगर जब अमिताभ के पास उनकी सहमति के लिए ये पत्र पहुंचा, तो उन्होंने इसे अप्रूव करने से मना कर दिया और अस्पताल प्रशासन से कहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है और इससे संबंधित जानकारी वो उचित समय पर खुद ही देंगे.
शुक्रवार को भी अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि अमिताभ बच्चन की सेहत बिल्कुल ठीक और परेशानी की कोई बात नहीं है.
अमिताभ बच्चन के डिस्चार्ज होने के बाद अब उनके करोड़ों चाहने वालों ने राहत की सांस ली होगी. उनके चाहने वाले उनकी सेहत को लेकर दुआएं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:
आयुष्मान खुराना ने रखा था पत्नी के लिए करवाचौथ, वीडियो कॉल पर चेहरा देखकर खोला व्रत
Laal Kaptaan Review: नागा साधू बन दर्शकों डराते दिखे सैफ अली खान, दमदार है एक्टिंग
बाला' में Tik Tok स्टार के किरदार में नजर आएंगी यामी गौतम, बताया कैसे की इसकी तैयारी