एक्सप्लोरर
Advertisement
फिल्म 'चेहरा' के सीन को अमिताभ बच्चन ने एक शॉट में किया पूरा,14 मिनट लंबा था सीन
महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन अपने काम से युवाओं को हैरान करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने 14 मिनट का सीन एक ही शॉट में खत्म कर दिया.
महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऑस्कर विजेता साउंड आर्टिस्ट रेसुल पूकुट्टी जितना वह हकदार हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें श्रेय देते हैं. अमिताभ ने ट्वीट किया, "रेसुल. मैं जितना हकदार हूं या जितना लायक हूं, उससे कहीं ज्यादा आप मुझे श्रेय देते हैं."
अमिताभ का यह पोस्ट रेसुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने आगामी प्रोजेक्ट 'चेहरे' में काम करने के लिए महानायक की तारीफ की है. पूकुट्टी ने पोस्ट किया, "आज अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में एक और इतिहास को चिह्न्ति किया. आखिरी दिन, 'चेहरे' के पहले शेड्यूल का आखिरी शॉट .. उन्होंने एक शॉट में चौदह मिनट लंबी प्रस्तुति दी और पूरा क्रू खड़ा हुआ और तालियां बजाई. प्रिय सर, निस्संदेह आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शख्सियत में से एक हैं."
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी हैं. यह 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है. शुरू की ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग चेहरा का शेड्यूल खत्म कर अब अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग भीशुरू कर दी. शूटिंग शुरू होने पर बिग ने ट्विटर पर लिखा , ‘एक खत्म, दूसरा शुरू . जगह बदल गई, लुक बदल गया, साथ में काम करने वाले बदल गए, साथी बदल गए, शहर बदल गया और कहानी भी बदल गई. लखनऊ से ‘गुलाबो सिताबो’ .'Resul .. you give me far too much credit than I deserve or am capable of .. ???????? https://t.co/wWbQTevPac
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019
निर्देशक शूजित सरकार की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे. इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. फिल्म 24 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.T 3198 - One done another begun .. travel, location change, look change, crew change, colleagues change, city change .. and STORY CHANGE .. From Lucknow today 'GULABO SITABO ' .. AND THE LOOK ..!!! ??? well .. what can I say ..??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion