Amitabh Bachchan Uunchai First Look: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए बेहद एक्साइटिंग खबर है. पिछले काफी समय से उनकी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) को लेकर चर्चा चल रही थी. अब फाइनली इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. वो भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर. जाहिर है फिल्म का दोस्ती से तगड़ा कनेक्शन है. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर 'ऊंचाई' का फर्स्ट लुक (Uunchai First Look) रिवील कर फैंस को सरप्राइज दिया है.


इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं. अमिताभ ने जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, उसमें तीन शख्स भारी बर्फ से ढके माउंट एवरेस्‍ट की चढाई करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे ये अमिताभ, बोमन और अनुमप हैं. फ्रेंडशिप डे पर इसे इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि यह दोस्ती की अहमियत दर्शा रहा है. फर्स्ट लुक पोस्टर पर लिखा है, ''दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी.''


 'ऊंचाई' से सूरज बड़जात्‍या कर रहे हैं कमबैक


 'ऊंचाई' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई क्लासिक फिल्में दी हैं. 'ऊंचाई' राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है. यह सूरज बड़जात्या की कमबैक फिल्म भी है. सात साल बाद उन्होंने किसी फिल्म की निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है.






अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर फैंस को सरप्राइज देते हुए लिखा कि हमारी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) की पहली झलक के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कीजिए. अब उनके इस पोस्‍ट पर फैंस खूब प्‍यार बरसा रहे हें. यहां तक कि उनकी खूबसूरत नातिन नव्‍या नवेली नंदा ने भी तुरंत कमेंट बॉक्‍स में हार्ट इमोजी के साथ रिएक्‍ट किया. वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन भी इस मामले में पीछे नहीं रहे. उन्‍होंने रेजिंग हैंड्स इमोजी के साथ कमेंट किया. रोनित रॉय ने भी कमेंट करते हुए कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें: Vikram Vedha को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!


यह भी पढ़ें: Aamir Khan को नहीं पहचानते Annu Kapoor, 'लाल सिंह चड्ढा' पर दिया शॉकिंग रिएक्‍शन, कहा- वो क्‍या है...