बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटी श्वेता नंदा की सास और दिग्गज कलाकार राज कपूर की बेटी रितु नंदा का मंगलवार को निधन हो गया है. बच्चन परिवार उनके अंतिम संस्कार में शिरकत करने के लिए दिल्ली भी पहुंचा. वहीं अब इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसे लेकर दुख जाहिर किया है और रितु नंदा को श्रद्धांजलि दी है.


अमिताभ बच्चन ने अपनी समधन के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं. जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए!" बिग बी के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो उनके निधन से बेहद दुखी हैं.





अमिताभ बच्चन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कुछ क्षण संवेदना के पात्र हैं, उनके लिए जिनको हमने खो दिया है."





अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स रितु नंदा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामनाएं भी कर रहे हैं. रितु नंदा का अंतिम संस्कार 14 जनवरी को दिल्ली में ही करीब 1:30 बजे लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर हुआ. रितु नंदा की उम्र 71 साल थी और साल 2015 में उन्हें कैंसर डिटेक्ट किया गया था.

मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड