Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर न सिर्फ एक्टिव रहते हैं बल्कि अपने चाहने वालों के साथ खुद से जुड़ी हर अपडेट देते हैं. उनके साथ अक्सर वह अपने पुराने किस्से भी शेयर करते हैं. हाल ही में एक बार फिर बिग बी ने सालों पुरानी अपनी झलक साझा करते हुए एक वाकिया बताया है.


दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक 45 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की है. इसमें वह एक जिंदा टाइगर (Amitabh Bachchan Fighting With Tiger) से लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर असल में साल 1977 में आई फिल्म 'खून पसीना' (Khoon Pasina) की शूटिंग के दौरान की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्टर एक बाघ को पीछे से पकड़कर जीमन पर लेटे हुए दिख रहे हैं. जबकि बाकि लोगों ने बाघ को नीचे की ओर से पकड़ा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि उस दौरान बिग बी का ध्यान इस टाइगर से ज्यादा किसी और चीज पर था. अमिताभ बच्चन उस वक्त अपने बेटे अभिषेक के जन्म का इंतजार कर रहे थे.





इस बात का खुलासा भी खुद उन्होंने ही किया है. इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'फिल्म खून पासीना के लिए एक लाइव टागइर से लड़ने को 45 साल पूरे. चांदीवाली स्टूडियो मुंबई... और अभिषेक के जन्म की खबर का इंतजार'. बताते चलें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था, जिस साल फिल्म खून पसीना की शूटिंग चल रही थी.


Bigg Boss 15: Salman Khan से बोलीं Bharti Singh- हम लोगों से क्यों जल रहे हैं, एक्टर की फीस को लेकर भी की टांग खिंचाई


सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और हर किसी का ध्यान खींच रही है. बात इस फिल्म की करें तो इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा (Rekha), रंजीत (Ranjeet), विनोद खन्ना (Vinod Khanna), कादर खान (Kadar Khan), निरुपा रॉय (Nirupa Roy) भी थे. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसका रीमक भी बना था. फिल्म के रीमेक में रजनीकांत (Rajinikanth) ने काम किया था.


यह भी पढ़ें-


Urfi Javed on Bigg Boss: बिग बॉस से नफरत करती हैं उर्फी जावेद! बताया क्यों नहीं पसंद Salman Khan का शो