Amitabh Bachchan Case In Delhi High Court: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. जिसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई चल रही है. बिग बी की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे इस केस की पैरवी कर रहे हैं. इसके अलावा न्यायमूर्ती नवीन चावला के नेतृत्व में इस केस की सुनवाई की जा रही है. 


इस वजह से अमिताभ बच्चन दायर किया केस


दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ बच्चन की ओर से दायर की गए व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के इस केस ने एक्टर का नाम सुर्खियों में ला दिया है. खबरों की माने तों बिग बी ने ये केस अपनी छवि, आवाज, नाम या फिर उनकी किसी भी विशेषता की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court)  का दरवाजा खटखटाया है. इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना अमिताभ बच्चन की अनुमति के अगर ऐसा उनके नाम, आवाजा या उनसे से जुड़ी किसी चीज का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल बीते समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर फर्जी लॉटरी के मैसेज वायरल हो हुए हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन के नाम का भी गलत प्रयोग किया गया है. 






पहले भी अमिताभ ने जाहिर की थी चिंता


इससे पहले अपनी आवाज का कई जगह बिना अनुमति के प्रयोग किए जाने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने चिंता जाहिर की थी. जिसको लेकर अब अमिताभ बच्चन ने ये बड़ा कदम उठाया है. दरअसल अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत है, जो किसी ब्रांड से कम नहीं हैं. ऐसे में अब बिग बी की अनुमति के बिना उनसे जुड़े किसी भी चीज यानी नाम, तस्वीर, आवाज या अन्य विशेषता का इस्तेमाल करना गैर कानूनी माना जाएगा.


यह भी पढ़े- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार... फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन