Rakesh Kumar Passes Away: हिंदी सिनेमा से बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर फिल्ममेकर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का निधन हो गया है. सदी के महायनायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म याराना और मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्में बनाने वाले राकेश कुमार के देहांत हर कोई हैरान है. लंबे समय से राकेश कैंसर से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से बीते 10 नवंबर को डायरेक्टर राकेश कुमार ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली.


नहीं रहे डायरेक्टर राकेश कुमार


डायरेक्टर राकेश कुमार के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. राकेश कुमार बीते लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. ऐसे में 81 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के इस डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. राकेश कुमार के निधन के बाद 13 नवंबर रविवार को शांति पाठ रखा गया है. इसकी जानकारी राकेश कुमार के परिवार के सदस्य की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है. इस प्रेयर मीट में कई फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने का पूरी उम्मीद है. राकेश कुमार का ये श्रंद्धाजलि समारोह मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में आयोजित होना है. शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक राकेश कुमार की याद में इस कार्यक्रम को रखा जाएगा.




इन फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे राकेश कुमार


राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में कई धमाकेदार फिल्मों का डायरेक्शन किया है. इन फिल्मों की लिस्ट में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मिस्टर नटरवाल, याराना, खून पसीना, दो और दो पांच, जॉनी आई लव यू, कमांडर और सूर्यवंशी जैसी मूवी शामिल हैं. राकेश कुमार ने बिग बी को याराना और मिस्टर नटरवाल के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा राकेश कुमार ने सुपरस्टार सलमान खान को भी फिल्म सूर्यवंशी में ब्रेक दिया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.


यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन से रिप्लेस होने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा