राम मंदिर के करीब पिता का मेमोरियल बनाएंगे अमिताभ बच्चन, अयोध्या में खरीद रहे दूसरी जमीन
Amitabh Bachchan Father Memorial Land: अमिताभ बच्चन अयोध्या में अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की समाधि बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राम मंदिर के करीब एक जमीन को फाइनल कर लिया है.

Amitabh Bachchan Father Memorial Land: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों से कमाए गए करोड़ों रुपए का एक मोटा हिस्सा प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया हुआ है. कई अपार्टमेंट्स और कमर्शियल स्पेस के अलावा बिग बी ने राम नगरी अयोध्या में भी जमीन ली हुई है. वहीं अब दिग्गज एक्टर ने अयोध्या में एक और जमीन खरीदने की तैयारी कर ली है.
ई-टाईम्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने 'हरिवंश राय बच्चन' ट्रस्ट के नाम पर अयोध्या में एक जमीन फाइनल कर ली है. ग्रीनफील्ड टाउनशिप के नजदीक तिहुरा मांझा क्षेत्र में 54,454 स्क्वायर फीट में फैली ये जमीन राम मंदिर से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर है. इसकी कीमत 84 लाख रुपए बताई जा रही है. इस जमीन का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन अपने पिता और दिवंगत दिग्गज लेखक हरिवंशराय बच्चन की समाधि के लिए किया जा सकता है.
पहले भी खरीद चुके हैं अयोध्या में जमीन
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले अयोध्या में 16 जनवरी को हवेली अवध में एक और जमीन खरीदी थी. उस समय उन्होंने इस जमीन के टुकड़े को 4.54 करोड़ रुपए में खरीदा था. इन दोनों जमीन की डील अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से राजेश ऋषिकेश यादव ने की है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने जो जमीन हवेली अवध में खरीदी है उसका इस्तेमाल रिहायश के लिए किया जा सकता है.
पिछले साल खरीदे थे 10 अपार्टमेंट
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा में बना अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया था. क्रिस्टल ग्रुप के आवासीय प्रोजेक्ट द अटलांटिस में स्थित इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को बिग बी ने करीब 83 करोड़ रुपए में बेच दिया था. वहीं 2024 में बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर मुंबई के मुलुंड इलाके में ओबेरॉय इटरनिया प्रोजेक्ट में 10 अपार्टमेंट खरीदे थे.10,216 स्क्वायर फीट में फैले इन अपार्टमेंट्स की कीमत 24.95 करोड़ रुपए थी.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान या ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन के बाद कौन संभालेगा 'कौन बनेगा करोड़पति' की गद्दी? हो गया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

