IFFI 2017: अक्षय कुमार की इस हरकत से अमिताभ बच्चन हुए शर्मिंदा, ट्विटर पर किया खुलासा
गोवा में आयोजित हुए 48वें फिल्म फेस्टिवल में अक्षय कुमार ने बिग के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में बिग बी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बताया है कि वो अक्षय कुमार के ऐसा करने से काफी शर्मिंदा हो गए थे.
![IFFI 2017: अक्षय कुमार की इस हरकत से अमिताभ बच्चन हुए शर्मिंदा, ट्विटर पर किया खुलासा amitabh bachchan gets embarrassed when akshay kumar touches his feets at IFFI 2017 IFFI 2017: अक्षय कुमार की इस हरकत से अमिताभ बच्चन हुए शर्मिंदा, ट्विटर पर किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/29100759/IFFI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गोवा में आयोजित हुए 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की क्लोजिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
इस दौरान सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की लेकिन ऐसे में अक्षय कुमार ने बिग के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में बिग बी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बताया है कि वो अक्षय कुमार के ऐसा करने से काफी शर्मिंदा हो गए थे.
दरअसल, खिलाड़ी कुमार की किसी गलत हरतक ने बिग बी को शर्मिंदा नहीं किया बल्कि अक्षय कुमार ने इस फेस्टिवल के दौरान बिग बी पैर छुए. अक्षय के ऐसा करते ही बिग बी ने उन्हें गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को फैंस ने साझा किया था.
इसी को रिट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ले लिखा, ''शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ये किया.. नहीं अक्षय को ऐसा नहीं करना चाहिए था.'' खैर है तो ये खूबसूरत लम्हा ही कि दो दिग्गजों के बीच का ये लम्हा कैमरे में कैद हुआ.
embarrassed that Akshay does this .. no Akshay this is not done https://t.co/ySIylzttXJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2017
फिल्मों की बात करें तो फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' और '2.0' में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)