Abhishek Bachchan की फिल्म 'घूमर' रिलीज हुई तो इमोशनल हुए पापा अमिताभ बच्चन, कहा- 'इतनी कम उम्र में...'
Amitabh Bachchan Post: अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होने पर अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर किया है.
Amitabh Bachchan Tweet: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म घूमर (Ghoomer) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म से अभिषेक ने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. लंबे समय से अभिषेक की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही थीं. आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर और अंगद बेदी लीड रोल में नजर आए हैं. अभिषेक की फिल्म रिलीज होने पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करके उन्हें बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- अभिषेक, मैं यह बात एक पिता के तौर पर कह सकता हूं, हां, लेकिन उस बिरादरी के सदस्य के तौर पर भी, जिससे हम दोनों जुड़े हैं. इस छोटी उम्र में और इस समय में, आपने फिल्म दर फिल्म सबसे मुश्किल किरदार निभाए हैं. सभी अलग-अलग आश्वस्त और सभी सफल.
T 4741 - Abhishek I can say this as a Father, yes, but also as a member of the fraternity we both belong to ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 17, 2023
At this young age and in the time period, you have performed in the most complex characters in film after film .. all different convincing and all successful .. ❤️
अभिषेक ने किया रिएक्ट
पापा अमिताभ के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर रिप्लाई किया- लव यू पा. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की.
घूमर देखकर छलक गए थे आंसू
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि जब उन्होंने अभिषेक की फिल्म घूमर देखी थी तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए थे. उन्होंने ये फिल्म दो बार देखी थी. अमिताभ बच्चन ने लिखा- बैक टू बैक घूमर दो बार देखी. एक बार रविवार को दोपहर में फिर रात में भी. ये अविश्वसनीय थी और जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें नहीं हटा पाते. इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं. मेरी आंखे छलक पड़ी है.
फिल्म के डायलॉग के बारे में की बात
अमिताभ बच्चन ने घूमर के डायलॉग के बारे में भी बात की. उन्होंने लिखा- सबसे ज्यादा पावरफुल कहे गए शब्द. एक लूसर क्या महसूस करता है, वो तो मुझे मालूम है, मैं देखना चाहता हूं कि एक विनर क्या, कैसे महसूस करता है.
घूमर की बात करें तो इसमें शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. खास बात ये है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें: Made in Heaven 2: गलत डिजाइन दिखाने पर तरुण तहिलियानी ने मेकर्स को लगाई फटकार, बोले- 'विश्वास तोड़ा गया'