'दादा साहेब फाल्के' को लेकर अमिताभ ने लिखा इमोशनल ब्लॉग, कहा- मैं नहीं मानता खुद को इसके लायक
अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान हुआ है, इसे लेकर अब बिग बी ने ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि वो असल में इसके हकदार हैं.
!['दादा साहेब फाल्के' को लेकर अमिताभ ने लिखा इमोशनल ब्लॉग, कहा- मैं नहीं मानता खुद को इसके लायक Amitabh bachchan gets emotional says i dont think i deserve dada saheb phalke award 'दादा साहेब फाल्के' को लेकर अमिताभ ने लिखा इमोशनल ब्लॉग, कहा- मैं नहीं मानता खुद को इसके लायक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/26171418/amitabh-bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान हुआ है, इसे लेकर अब बिग बी ने ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि वो असल में इसके हकदार हैं.
उन्होंने लिखा, "दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की घोषणा के पल से जो प्यार और सराहना मिल रही हैं उनसे मैं विनम्र रहा हूं..यह आपको बर्फ के एक खंड में सुन्न कर देता है जिसे युगों से इसके पिघलने की गर्मी से दूर रखा गया है..ठंडा, सूखा और जकड़ा, इसके होने पर आप कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं, फिर आप इसे मानने लगते हैं और इसकी उपस्थिति, मूल्य और वितरण को समझना शुरू कर देते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता हूं कि इससे मैं थोड़ा सा झिझक भी रहा हूं..जब आप खुद को इसके लायक बिल्कुल नहीं समझते हैं या शायद जिन्होंने इस पर निर्णय लिया है इसे उनके द्वारा की गई एक गलती मानते हैं."
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नमस्कार अमित जी. आपको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा को सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं आपको बहुत बधाई देती हूं. भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक के नाम का पुरस्कार भारतीय सिनेमा के महानायक को मिलना ये अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है.’’
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सिनेमाई कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है. पीढ़ियों को अपने विविध कार्यो से प्रेरित करते रहने के लिए उन्हें इससे सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इस खबर की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है. मेरी तरफ से उन्हें इसकी हार्दिक बधाई."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)