बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाने की कोशिश करते हैं और उन्हें जवाब भी देते हैं. लेकिन इसी के चक्कर में वो कई बार ट्विटर पर ट्रोल भी हो जाते हैं. अब एक बार फिर ट्विटर पर फर्जी खबर साझा करने के लिए ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने रविवार को विश्व के नक्शे पर प्रकाशित भारत की एक फर्जी पोस्ट को रिट्वीट कर दिया था.


पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि देश भर में लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर रविवार रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए दिये जलाकर कोरोना से संघर्ष का संकल्प लें. अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि विश्व के नक्शे पर भारत कैसे दियों और मोमबत्तियों के प्रकाश से जगमगा रहा है.  उन्होंने लिखा, “ दुनिया देख रही है कि हम एक हैं.”





उनके ट्वीट को फर्जी बताते हुए एक यूजर ने लिखा, “ और फर्जी खबरों के बादशाह एक व्हाट्सएप फॉर्वर्ड के साथ वापस आ गए हैं.” यूजर ने ट्विटर इंडिया से अमिताभ बच्चन को निलंबित कर सभी को शर्मिंदा होने से बचाने को कहा. पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने कोई फर्जी खबर साझा की है.


अमिताभ बच्चन पीएम मोदी की अपील पर दीया जलाते भी नजर आए थे.उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब माना है ". आपको यहां बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने वाले भारतीय अभिनेता हैं. ट्विटर पर उनके 411 लाख फॉलोअर हैं.