(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
What The Hell Navya: मां और नानी से नव्या ने की बात, बोलीं- इस पोडकास्ट पर मेरी बहुत आलोचना होती है लेकिन...
What The Hell Navya Podcast: अमिताभ और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली ने अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' को लेकर अपनी मां और नानी से बात की है.
What The Hell Navya Podcast: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती नव्या नवेली नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नव्या के नए पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर वित्तीय स्वतंत्रता, करियर, रिश्ते और पालन-पोषण जैसे विषयों पर कुछ दिलचस्प बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. इसमें नव्या ने कहा, "मेरी हमेशा अपनी राय रही है और मेरे परिवार को इससे निपटना पड़ा है."
पॉडकास्ट होस्ट नव्या ने कहा, "मेरी मां और नानी ऐसे लोग हैं जो बिना किसी झिझक के अपने मन की बात कहती हैं और मैंने भी उनसे यही सीखा है, मेरे पहले पॉडकास्ट पर, मैं चाहती हूं कि जब हम गंभीर और गैर-गंभीर विषयों पर बहस करते हैं तो अन्य लोग हमारी दुनिया में होते ही हैं."
24 वर्षीय नव्या ने जोर देकर कहा कि, "वह उन महिलाओं से घिरी हुई हैं, जिन्होंने जीवन में बहुत कुछ देखा है और इस तरह वे अक्सर कई मामलों में उसे सही कर देती हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो कई परिवारों में देखा जा सकता है जहां बुजुर्ग लोग युवाओं को हर समय टोकते रहते हैं."
नव्या ने कहा, "इस पोडकास्ट पर मेरी बहुत आलोचना होती है लेकिन मैं उन महिलाओं के साथ रहती हूं जो बहुत कुछ झेल चुकी हैं और बहुत सी चीजों का अनुभव कर चुकी हैं. इसलिए उनके लिए मुझे सही करना स्वाभाविक है. इस तरह परिवार आपको बढ़ने में मदद करते हैं."
नव्या की मां श्वेता ने कहा, "एक धारणा है कि महिलाएं शमीर्ली होती हैं. समाज हमें सहमत और मधुर होने के लिए कहता है. लेकिन हम वास्तव में नहीं हैं और निश्चित रूप से नव्या तो बिलकुल नहीं हैं. इस पॉडकास्ट ने हमें दुनिया को गर्व से बताने का मौका दिया है कि हम क्या सोचते हैं, हमें क्या पसंद है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें क्या पसंद नहीं है."
View this post on Instagram
वहीं इसको लेकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने उल्लेख किया कि, "ऐसा करते हुए मैंने अपनी बेटी और नतनी के बारे में बहुत कुछ सीखा है. यह एक पारिवारिक चिकित्सा सत्र की तरह था, सिवाय इसके कि इसे हर कोई सुन रहा होगा. पॉडकास्ट ने वास्तव में एक सुरक्षित स्थान बनाया और मुझे इस बात पर गर्व है कि नव्या कैसे सक्षम हुई है इसे एक मेजबान के रूप में नेविगेट करने के लिए." 10-एपिसोड की ऑडियो श्रंखला आईवीएम पॉडकास्ट पर उपलब्ध है और यहां अन्य ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.
Divya Dutta Birthday: सलमान खान ने इस तरह की थी दिव्या दत्ता की मदद, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा