Happy Birthday Aaradhya Bachchan: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन का आज 11वां जन्मदिन है. 16 नवंबर वो तारीख है, जब सुपरस्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. आराध्या बच्चन उन चुनिंदा स्टार किड्स में से एक हैं जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दादा अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चलते हुए दिखाई दे रही हैं.


सामने आया आराध्या बच्चन का ये वीडियो


सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर आराध्या बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. आराध्या बच्चन का ये वीडियो उनके स्कूल के हिंदी कॉम्प्टिशन के दौरान का है. जिसमें आराध्या जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में हिंदी भाषा के महत्व का गुणगान करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने पर आप पाएंगे कि आराध्या बच्चन ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि- हिंदी के मधुरम शब्दों की जब लड़ी पिरोही जाती है, तब कवि की वाणी से एक मीठी कविता बन जाती है. 49 सेकेंड के इस वीडियो में आराध्या हिंदी भाषा के के बारे में कई सारे बातें करती दिख रही हैं.






इस वीडियो से ये कहा जा सकता है कि आराध्या बच्चन अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. दरअसल आराध्या के परदादा यानी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी भाषा के एक महान कवि थे. इतना ही नहीं खुद अमिताभ बच्चन को भी हिंदी का काफी ज्ञान है जो कई मौके पर हम सबने देखा है. 


सोशल मीडिया पर छाया आराध्या का ये वीडियो


बर्थडे गर्ल आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस हिंदी भाषा के प्रति आराध्या के इस लगाव की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का मानना है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती के रुप में आराध्या ने अन्य स्टार किड्स की तुलना में अग्रेंजी भाषा की अपेक्षा हिंदी में रुचि रखी है. बता दें कि आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं. उनका ये वीडियो इसी स्कूल प्रतियोगिता के दौरान का है.


यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी