Agastya Nanda Debut: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, धर्मेंद्र के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
Agastya Nanda Debut: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें वह धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
![Agastya Nanda Debut: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, धर्मेंद्र के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन Amitabh Bachchan grandson Agastya Nanda debut with Dharmendra in Sriram Raghavan Ikkis Agastya Nanda Debut: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, धर्मेंद्र के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/db31d689566c1e4a1c4a9d41986778eb1670505361400612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agastya Nanda Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका नाम है 'इक्कीस' (Ikkis). इस मूवी में धर्मेंद्र मुख्य रोल में नजर आएगे और दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. धर्मेंद्र के 86वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म की घोषणा की गई है.
पर्दे पर दिखेगी लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी
'इक्कीस' एक वॉर-ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पीवीसी के जीवन पर आधारित है. उन्हें सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. अरुण खेत्रपाल इंडिया-पाकिस्तान के 1971 वॉर में शहीद हो गए थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी.
अगले साल फ्लोर पर जाएगी फिल्म
इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा की जोड़ी नजर आएगी. ये मूवी अगले साल फ्लोर पर जाएगी. इससे पहले धर्मेंद्र और श्रीराम राघवन साल 2008 में 'तेरा क्या होना जॉनी' में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें नील नितिन मुकेश में लीड रोल किया था. श्रीराम राघवन की पिछली फिल्म अंधाधुन चार साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे जैसे सितारों ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
इस फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
बताते चलें कि 85 की उम्र पार चुके धर्मेंद्र (Dharmendra) आज भी फिल्म इंडस्ट्री एक्टिव हैं. 'इक्कीस' (Ikkis) के अलावा वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आएंगे. इसका निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये दोनों स्टार जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में साथ काम कर चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)