'मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 से 5...' जब Amitabh Bachchan ने जया बच्चन के सामने शादी के लिए रखी थी शर्त
Amitabh Bachchan On Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं. वहीं जया ने एक बार खुलासा किया था कि अमिताभ ने शादी के लिए उनके सामने एक शर्त रखी थी.
Amitabh Bachchan On Jaya Bachchan Working After Marriage: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. वेटरन एक्ट्रेस कठिन समय में हमेशा अपने पति अमिताभ के साथ खड़ी रहीं हैं. यहां तक कि रेखा के साथ अमिताभ बच्चन के रिश्ते की सुगबुगाहट मीडिया में सुर्खियां बनीं तो भी जया ने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा था और साबित कर दिया था कि ये सिर्फ अफवाहें थीं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी.
अमिताभ बच्चन को 9 से 5 वाली वर्किंग वाइफ नहीं चाहिए थी
अमिताभ और जया ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 1973 में एक दोस्त के अपार्टमेंट में सीक्रेटली शादी कर ली थी. हालांकि, शादी से पहले अमिताभ ने शर्त रखी थी कि जया अपने काम के घंटे कम करेंगी. पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के दौरान अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से बातचीत में जया ने अमिताभ की इस शर्त का खुलासा किया था.
जया ने खुलासा किया था, "हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरा काम कम हो जाएगा. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैं निश्चित रूप से ऐसी पत्नी नहीं चाहता जो 9 से 5 की शिफ्ट में काम करने वाली हो. प्लीज काम करें, लेकिन हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट्स चुनें और सही लोगों के साथ काम करें."
View this post on Instagram
जया और अमिताभ की शादी के फैसले से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के पिता
उसी पॉडकास्ट में, जया बच्चन ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ एक ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रही थीं जब उन्होंने एक दिन उन्हें फोन किया और कहा कि अगर वे शादी कर लेते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें छुट्टियों पर जाने की इजाजत दे देंगे, वह मान गई और उन्होंने अमिताभ को उनके माता-पिता से बात करने के ले कहा. जया बच्चन ने खुलासा किया कि उनके पिता उनकी शादी की खबर से खुश नहीं थे.
जया बच्चन ने बताया था, "तो मैंने कहा कि हम पहले से ही अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, जून में करते हैं. लेकिन आपको मेरे माता-पिता से बात करनी होगी. उन्होंने मेरे पिता को फोन किया, जो बहुत खुश नहीं थे क्योंकि वह कभी नहीं चाहते थे कि मेरी शादी हो.”
फिल्मों की बजाय घर चुनने पर अमिताभ ने की थी जया की तारीफ
अमिताभ बच्चन को 'सदी का महानायक' कहा जाता है. वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन ने शादी के बाद घर पर रहकर अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की देखभाल की. एक बार, 2014 में, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में, अमिताभ बच्चन ने घर पर रहने और फिल्मों को तरजीह न देने के लिए जया बच्चन की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, "जया के बारे में मुझे एक बात बेहद सराहनीय लगती है कि उन्होंने फिल्मों को नहीं बल्कि घर को तरजीह दी, मेरी तरफ से कभी कोई बाधा नहीं आई, ये उनका फैसला था. शादी में सारे फैसले पत्नी ही लेती है."
यह भी पढ़ें: अमिताभ और जया की शादी से खुश नहीं थी एक्ट्रेस की फैमिली, पिता ने कहा था- 'मेरा परिवार बर्बाद हो गया'