Amitabh Bachchan Signature Style Origin: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, उनकी आवाज और उनके डायलॉग बोलने का तरीका, सबकुछ फैंस का दिल जीत लेता है. एक दौर में पैंट की एक जेब में हाथ डालकर चलना लोगों का दिल जीत लेता था. बाद में यही उनका सिग्नेचर स्टाइल भी बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सिग्नेचर स्टाइल अमिताभ बच्चन का स्वैग नहीं था, बल्कि ये उनकी मजबूरी से सामने आया.


दरअसल एक बार अमिताभ बच्चन के साथ दिवाली के मौके पर हादसा हो गया था. उनका दाया हाथ पटाखों से बुरी तरह जल गया. हाथ पर जले के निशान गहरे थे जो कैमरे पर आसानी से नजर आते और इसी बीच अमिताभ बच्चन को फिल्म 'शराबी' की शूटिंग करनी थी. बिग बी हर हाल में फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते थे.


कैसे बिग बी को मिला सिग्नेचर स्टाइल?
'शराबी' की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने ही अमिताभ बच्चन को सलाह दी थी कि वे अपना जला हुआ हाथ पैंट की जेब में रखे. इसी तरह जेब में हाथ रखकर अमिताभ में पूरी फिल्म शूट की जो कि उनकी मजबूरी थी. लेकिन लोगों को उनका ये अंदाज इतना पसंद आया कि ये बिग बी का सिग्नेचर स्टाइल बन गया.


जले हुए हाथ से निकलने लगा था खून
अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'शराबी' के एक गाने की शूटिंग के दौरान अपने हाथ में घुंघरूं भी बांधे थे. लेकिन इसकी वजह से उनका जला हुआ हाथ और चोटिल हो गया और उनके हाथ से खून भी निकले लगा. लेकिन फिल्म के डायरेक्ट ने इसका भी फिल्म में इस्तेमाल किया. उन्होंने हाथ से खून निकलने को शूट कर लिया और इसे फिल्म में भी ऐड किया था.


ये भी पढ़ें: एक्ट्रेसेस को फिल्मों के लिए क्यों मिलता है एक्टर्स से कम पैसा? आमिर खान ने सालों पहले बताई थी ये वजह