मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के 77 बसंत देख चुके हैं लेकिन आज भी वह उसी ऊर्जा के साथ बड़े पर्दे और टीवी स्क्रीन पर नजर आते हैं. आज रात ही देश के सबसे बड़े रियलिटी क्विज शो- कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. ऐसे में आज रात के बाद अमिताभ टेलीविजन पर सवाल पूछते नजर नहीं आएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आज भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह बने बैठे हैं. अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर 50 साल से भी लंबा है और यह लगातार चल रहा है. उनके अभी तक के करियर ने यही बताया है कि वह कभी हार नहीं मानते हैं और हौसले के साथ एक के बाद एक काम करते हैं. 25 फीसदी लिवर के साथ जिंदगी जीने वाले बॉलीवुड के महानायक आज भी उसी ऊर्जा के साथ सबका मनोरंजन करते हैं.


अमिताभ के ब्लॉग से चिंतित हो गए थे फैंस


बिना थके और बिना रुके काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने 28 नवंबर की आधी रात को एक ब्लॉग लिखा तो उनके फैंस चिंता में पड़ गए. दरअसल, महानायक ने लिखा, ''मुझे रिटायर हो जाना चाहिए. दिमाग कुछ कह रहा है और उंगलियां कुछ और. ये एक संदेश है.'' बता दें कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कार से मनाली तक का सफर तय किया है. जहां वो अपनी अगली फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग कर रहे थे. इस थका देने वाले सफर के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर ये लिखा. इसके बाद फैंस ये सोचने लगे कि क्या हमारा सबसे बड़ा हीरो रिटायर हो जाएगा? क्या सिनेमा का महानायक अब जिंदगी की मुश्किलों के आगे हार गया है? लेकिन जो हार मान ले वो अमिताभ बच्चन नहीं हो सकते.


अगले ही दिन अमिताभ ने फिर एक ब्लॉग लिखा और कुछ ही घंटों में वह एक बार फिर से जिंदगी का सामना करने के लिए तैयार दिखे. बिल्कुल उसी नायक की तरह जो फिल्मों में एक बार को मुश्किलों में घिरा जरूर दिखता है, लेकिन जीत उसी की होती है. अमिताभ फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुए है. यानि एक दिन पहले रिटायरमेंट जैसी बात करने वाले अमिताभ फिर से काम पर निकल पड़े. एक बार को वो निराश जरूर हुए लेकिन नायक निराश होकर हार नहीं सकता और अमिताभ तो महानायक हैं. भला वो कैसे हार जाते.



अमिताभ जैसा कोई नहीं 


बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना ही कोई होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय अमिताभ के पास कितनी फिल्में हैं. इसके आंकड़े जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपको हैरानी होगी कि इस समय अमिताभ के पास बॉलीवुड के किसी भी स्टार से अधिक फिल्में हैं. इस समय आमिर खान के पास 1 फिल्म. सलमान खान के पास 2 फिल्में. शाहरुख खान के पास एक भी फिल्म नहीं है. अक्षय कुमार के पास 4 फिल्में और अमिताभ बच्चन के पास 11 फिल्में हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों के पास कुल मिलाकर 7 फिल्में हैं और बच्चन साहब के पास अकेले 11 फिल्में हैं. इन आंकड़ों से साबित होता है कि अमिताभ आज भी इंडस्ट्री के स्टार हैं.


अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में-


अमिताभ इन दिनों रणबीर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना के साथ अमिताभ अगले साल 'गुलाबो सिताबो' में दिखेंगे. अगले साल ही अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' भी रिलीज होगी जिसकी शूटिंग के लिए वो इस वक्त मनाली में हैं. अमिताभ, भूषण कुमार की फिल्म 'झुंड' में भी काम कर रहे हैं. अमिताभ के साथ पा जैसी फिल्म बनाने वाली आर बाल्की भी उन्हें लेकर एक और फिल्म बनाने वाले हैं. संजय दत्त के साथ अमिताभ 'हंसमुख पिघल गया'' में दिखने वाले हैं. अमिताभ शूजित सरकार की फिल्म 'shoebite' भी कर रहे हैं. अपने बेटे अभिषेक के साथ अमिताभ फिल्म 'टाइम मशीन' में दिखने वाले हैं. अमिताभ अनीस बज्मी की फिल्म 'आंखे 2' में भी दिखाई देने वाले हैं. 'द लेजेंड ऑफ कुनाल' में भी अमिताभ दिखाई देने वाले हैं. अमिताभ 'बुद्धम शरणम गच्छामी' में भी दिखने वाले हैं यानि कुल मिलाकर अमिताभ के पास इस वक्त इतना काम है कि उनके पास रुकने और थकने का वक्त ही नहीं है और वो रुकने और थकने वाले हैं भी नहीं.



लोगों की दुआओं  का हुआ था असर


साल 1983 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लगी और वो अस्पताल में मौत से लड़ रहे थे. पूरा देश सन्न रह गया था. हर किसी को लगा अब अमिताभ नहीं बचेंगे लेकिन फैंस और घरवालों की दुआ काम कर गई. अमिताभ मौत से जंग लड़ने के बाद लौट आए. इसके बाद साल 1984 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अपने मित्र राजीव गांधी के कहने पर वह राजनीति में शामिल हुए थे. वह इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते. लेकिन बोफोर्स विवाद में नाम आने के बाद अमिताभ ने राजनीति छोड़ दी.


इसी समय अमिताभ की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं तो उन्होंने फिल्मों से पांच साल का ब्रेक ले लिया. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कॉरपोरशन लिमिटेड यानी एबीसीएल नाम की एक कंपनी की शुरुआत की. ये कंपनी फिल्म निर्माण और इवेंट्स से जुड़े कामों में सक्रिय हो गयी, लेकिन 1999 तक इसे जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा. अमिताभ बच्चन बर्बादी की कगार पर पहुंच गए. अमिताभ को अपने घर प्रतीक्षा को भी गिरवी रखनी पड़ी. अमिताभ बुरे दौर से गुज़र रहे थे.


यश चोपड़ा ने की थी मदद


ऐसे समय में अमिताभ काम मांगने यश चोपड़ा के पास गए. यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म मोहब्बतें में खास रोल दी. मोहब्बतें हिट रही और फिल्मों में अमिताभ की एक नई पारी शुरु हुई जो पहले से भी ज्यादा दमदार और कामयाब रही. इसी दौरान अमिताभ ने टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट किया. ये शो आया और इसने टेलीविजन का इतिहास ही बदलकर रख दिया. अमिताभ ने छोटे पर्दे को बड़ा कर दिया. अपनी दूसरी पारी में अमिताभ ने 'खाकी', 'बागबान' और 'सरकार' जैसी कामयाब फिल्में दी. एंग्री यंग मैन के बाद उहें एंग्री ओल्ड मैन का खिताब भी दे दिया गया.


Hotel Mumbai Movie Review: ताज होटल में हुए आतंकी हमले के खौफनाक मंजर को याद दिलाती है फिल्म