बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक का मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन घर में क्वारंटीन है.
अमिताभ की सेहत से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत पहले से स्थिर और बेहतर है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. वहीं, अभिषेक बच्चन की सेहत में भी काफी सुधार है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. कहा जा रहा है अभिषेक बच्चन को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि अमिताभ की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है. उन्हें फिलहाल नियंत्रित तरीके से दवाइयां दी जा रहीं हैं और वो अच्छे से रेस्पॉन्ड कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
इन सब के बीच अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी और परिवार की हेल्थ में जानकारी शेयर कर रहे हैं.
अमिताभ बच्च ने कुछ घंटे पहले डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करती कविता लिखी है. उन्होंने इस कविता के जरिए डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ईश्वर का दर्जा दिया है. अमिताभ बच्चन उनके सेवा भाव और समर्पण को बता रहे हैं. वह किस तरह से कोरोना पीड़ितों के लिए संबल है. ये लोग खुद की चिंता किए बगैर सबकी सेवा और देखभाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता में यह भी कहा कि ये लोग पूजा के स्थान हैं और इंसानियत के परचम हैं.
यहां पढ़िए अमिताभ बच्चन की मूल कविता पोस्ट-
इस पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने एक एंजेल की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे वह फ्रंटलाइन वर्कर की तरह मान रहे हैं. अस्पताल से जुड़े सूत्र ने कहा, "अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है. उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा." पिता-पुत्र के अलावा, अमिताभ की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (46) और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं. ये दोनों घर में क्वारंटीन हैं. बीएमसी के अधिकारी और डॉक्टर इनकी देख-रेख कर रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है.
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं कृति सेनन, सुसाइड के एक महीने बाद लिखा ये पोस्ट