नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के महानायाक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. एबीपी न्यूज़ को अस्पताल के एक सूत्र की तरफ से बताया गया है कि वो रूटीन फुल बॉडी चेक-अप के लिए दो दिन पहले अस्पताल आए थे और सभी तरह की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
सूत्र ने कहा है कि ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें कुछ आराम करने की सलाह भी दी है. फिलहाल वो अस्पताल में ही हैं और पूरी तरह से सेहतमंद हैं. चिंता की कोई बात नहीं है और सबकुछ सामान्य है. अस्पताल में अमिताभ आराम फरमा रहे हैं.
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में फिलहाल अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो लीवर से संबंधित समस्या और उसके इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती हुए हैं. हालांकि अस्पताल ने फिलहाल टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बिग बी को लीवर में समस्या के बाद मंगलवार को रात दो बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. तब से उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि हेपिटाइटिस बी और फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने के कारण अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर फंक्शन नहीं करता है.
अमिताभ बच्चन के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार साउथ की फिल्म 'सैरा: नरसिम्हा रेड्डी' में छोटे से रोल में दिखाई दिए थे. उससे पहले वो तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'बदला' में नज़र आए थे. फिलहाल बिग बी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
'करवाचौथ' पर पत्नियों ने रखा व्रत, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन ने ऐसे जाहिर किया प्यार
एक दूसरे से अलग हुए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, सामने आई ये वजह
कल्कि कोचलिन के बेबी बंप को देखकर करीना कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video हो रहा वायरल