शराब और सिगरेट की लत से तौबा कर चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार, लिस्ट में Amitabh Bachchan भी हैं शामिल
Bollywood Celebs Who Quit Smoking Or Drinking: अमिताभ बच्चन से हाल ही में खुलासा किया कि कभी वो नशे का शिकार थे जिसके चलते उनकी सेहत खराब हो गई थी. फिर बिग बी ने नशे की लत से तौबा किया.
Bollywood Celebs Who Quit Smoking Or Drinking: आज हम उन सेलेब्स की लिस्ट पर नजर डालेंगे जो एडिक्शन से लड़कर एक सुपरस्टार बनें. इस लिस्ट में उन सितारों के नाम हैं जो कभी चेन स्मोकर थे और उन्हें शराब पीने की बुरी आदत थी, लेकिन अपने भले के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर 'वॉर 2' स्टार ऋतिक रोशन ये वही सितारे हैं जिन्हें आज देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि कभी ये नशे के आदि से. बिग बी ने हाल ही में साझा किया कि अधिक शराब पीने के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, उन्होंने जल्द ही इसे छोड़ दिया क्योंकि वो उनकी सेहत पर बुरा असर डाल रहा था.
सलमान खान
'किसी का भाई किसी की जान' अभिनेता सलमान खान भी एक चेन स्मोकर हुआ करते थे. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद नशे की लत से तौबा कर लिया था. आज सलमान खान अपनी फिटनेस पर पूरा फोकस करते हैं. 50 की उम्र पार कर चुके अभिनेता की फिट बॉडी देख आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.
मनीषा कोइराला
अपनी किताब - हील: हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ में मनीषा कोइराला ने शराब से जूझने के बारे में बात की. उन्हें इस बात का कभी अंदाजा ही नहीं था कि वो नशे की लत का शिकार हो जाएंगी. नशे की इस आदत ने उनकी सेहत पर बुरा असर डाल दिया था, फिलहाल एक्ट्रेस ने शराब पीना छोड़ दिया है.
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन 5 बार सिगरेट की लत को छोड़ने में असफल रहे हैं. फिर उन्होंने एक दिन एलन कैर की किताब ईज़ी वे टू स्टॉप स्मोकिंग पढ़ी और तब से उन्होंने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया.
अर्जुन रामपाल
मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन, वो अपने बेटे अरीक के साथ बैठे थे और उन्हें लगा कि वो उसके फेफड़ों को खराब कर रहे हैं जिसके बाद से अभिनेता ने सिगरेट की लत से तौबा कर लिया. बता दें, अर्जुन रामपाल भी कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे.
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने शेयर किया था कि एक समय उन्हें नींद नहीं आती थी. वो एक चेन स्मोकर हुआ करते थे, लेकिन जब वो पिता बनें तो उन्होंने अपनी पूरी लाइफ स्टाइल चेंज कर ली और फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे. सिगरेट के साथ उन्होंने शराब पीना भी छोड़ दिया.
सैफ अली खान
सैफ अली खान को 35 साल की उम्र में मामूली दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने सिगरेट पीना पूरी तरह से छोड़ दिया था. आज सैफ पूरी तरह से फिट हैं.
कोंकणा सेन शर्मा
लोकप्रिय अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी उन दिनों एक चेन स्मोकर थीं जब वो प्रेगनेंट हुईं. इसके बाद उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया और तब से लेकर आज तक उन्होंने सिगरेट को छुआ तक नहीं है.