बिना डायरेक्टर के Amitabh Bachchan ने शूट कर लिया था अमर, अकबर, एंथोनी का आइकॉनिक सीन, दिए थे 14 परफेक्ट टेक
Amitabh Bachchan Iconic Scene: बिग बी के क्लासिक सीन्स में से एक अमर, अकबर, एंथोनी का कॉमिक मिरर सीन भी है. जिसे बिग बी ने बिना डायरेक्टर की शूट किया था.
Amitabh Bachchan Drunk Scene: आपने अमर, अकबर, एंथोनी का अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया मशहूर सीन तो देखा ही होगा. जिसमें अमिताभ पिटाई खाने के बाद कांच के सामने खड़े होकर खुद से ही बाते करते नजर आते हैं. इस कॉमेडी सीन में अमिताभ ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि ऐसा लग रहा था कि वो किसी ओर से बाते कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के कई ऑइकानिक लम्हों के साक्षी रहे हैं. उन्हीं में से एक ये भी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने ये खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने अमिताभ के इस फैमस सीन को शूट करने का किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग करने के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने इस सीन को शूट किया था.
अमिताभ बच्चन ने अमर, अकबर, एंथोनी फिल्म में पिटाई खाए हुए एक शख्स का, खुद से ही आइने में बात करने का एक सीन फिल्माया था. जिसे पर्दे पर देखकर तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो ही गए थे साथ ही आज भी ये सीन हिंदी सिनेमा का आइकॉनिक सीन माना जाता है.
अब शबाना आजमी ने इस सीन का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे इस फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन दो फिल्मों की एकसाथ शूटिंग कर रहे थे और एक-एक सीन के लिए दोनों को अलग-अलग फ्लोर पर भागना पड़ता था. ऐसे में अमर, अकबर, एंथोनी का आइकॉनिक सीन बिग बी ने बिना मनमोहन देसाई के शूट कर लिया, जब ये बात मनमोहन देसाई को पता चली तो वो अचंभित रह गए.
अमिताभ बच्चन ने एक ही बिल्डिंग में की दो फिल्मों की शूटिंग
अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने में एकसाथ कई फिल्मों की शूटिंग की है. एक समय ऐसा भी था जब एक साल में उनकी 10 से 12 फिल्में रिलीज होती थीं. एक्टर को इसके लिए खासी मेहनत भी करनी पड़ती थी. एक समय तो ऐसा था कि बिग बी एक सीन करके दूसरे फिल्म का सीन फिल्माने के लिए सेट पर दौड़ पड़ते थे. अब हाल ही में शबाना आजमी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फिल्म अमर, अकबर, एंथोनी की शूटिंग के समय बिग बी फिल्म परवरिश की शूटिंग भी कर रहे थे. ऐसे मे उन्हें इस फिल्म का एक सीन शूट करने के ठीक बाद दूसरे सेट पर भागना पड़ता था. दोनों फिल्मों को मनमोहन देसाई डायरेक्ट कर रहे थे. ऐसे में एक ही बिल्डिंग में दो फ्लोर पर दोनों फिल्मों के सेट लगे थे. जब वो अमर, अकबर, एंथोनी का एक सीन शूट करते तो दूसरे के लिए अगले फ्लोर पर भाग जाते.
एक सीन के लिए दिए 14 परफेक्ट टेक
शबाना आजमी ने बताया कि बिग बी जब परवरिश का क्लाइमेक्स सीन शूट कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने अमर, अकबर, एंथोनी के लिए पिटाई खाए हुए एक ऐसे शख्स का सीन फिल्माया था जो कांच में खुद को देखकर ऐसे बात करते नजर आता है जैसे वो किसी दूसरे व्यक्ति से बाते कर रहा हो. इस कॉमिक सीन को करने के लिए बिग बी ने 14 परफैक्ट टेक दिए थे. उनका हर टेक काफी परफेक्ट था, लेकिन कैमरे के एंगल की वजह से उन्हें बार-बार वो टेक देना पड़ रहे थे. ऐसे में वो एक बार बी गुस्सा नहीं हुए और हर बार परफेक्ट टेक दिया. जब ये सीन पूरा हो गया तो वो फिल्म परवरिश के लिए क्लाइमैक्स शूट करने के लिए भाग गए.
डायरेक्टर के बिना शूट हो गया सीन
शबाना आजमी ने बताया कि दोनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन ऐसे भागते थे जैसे वो उड़ कर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जा रहे हों. अगर आप अमिताभ बच्चन का ये किस्सा किसी हॉलीवुड स्टार को सुनाएंगे तो शायद वो बेहोश हो जाए. "अमर अकबर एंथनी के लिए आरके स्टूडियो के फ्लो 3 में सेट बनाया गया था.. हम एक साथ 2 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे.. परवरिश और एएए.. दोनों आरके स्टूडियो में.. पहली फर्स्ट फ्लोर पर और दूसरी थर्ड फ्लोर पर.. मन जी ने मुझसे कहा, तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो 'मैं जरा उस फ्लोर पर शॉट लेकर आता हूं'.. लेकिन जब वो वापस आए तो ये सीन पहले ही शूट हो गया था.. देसाई अचंभित थे कि दर्शकों को गुदगुदाने के लिहाज से इतना बड़ा सीन फिल्म निर्माता के बिना शूट कर लिया गया और लगभग एक महीने बाद जब उन्हें अंतिम संस्करण प्रिंट में देखने को मिला, तो वे अमिताभ के प्रदर्शन से काफी खुश हुए और उन्हें प्यार से कहा, “लल्ला! आप मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जो मैं बनाता हूं, जब तक आप ना नहीं कहते."
अमिताभ का ये सीन बना आइकॉनिक
ये फिल्म तो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अमिताभ का ये सीन आइकॉनिक बन गया. आज भी इस सीन को कल्ट और क्लासिक माना जाता है.
ये भी पढ़ें:-'अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो'...मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar