जब ईरानी डांसर के लिए धड़का था अमिताभ बच्चन का दिल, गुस्से में जड़ दिया था रेखा को थप्पड़... जानें किस्सा
Amitabh Bachchan Once Slapped Rekha: एक दौर में अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के खूब चर्चे हुआ करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ जड़ दिया था?
![जब ईरानी डांसर के लिए धड़का था अमिताभ बच्चन का दिल, गुस्से में जड़ दिया था रेखा को थप्पड़... जानें किस्सा amitabh bachchan impressed by iranian dancer on film Laawaris set slapped rekha for this reason जब ईरानी डांसर के लिए धड़का था अमिताभ बच्चन का दिल, गुस्से में जड़ दिया था रेखा को थप्पड़... जानें किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/666e039a294482590303da9606b66b9c1728482575429646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Once Slapped Rekha: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार की दास्तान से भला कौन अनजान है. एक दौर में उनके इश्क के खूब चर्चे हुआ करते थे. यहां तक आज भी अगर दोनों किसी एक जगह पर एक साथ नजर आ जाएं तो उनके चाहने वालों को उनके बीच पुराना रिश्ता याद आ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन ने किसी और लड़की के लिए एक बार रेखा को थप्पड़ मार दिया था?
बात तब की है जब अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'लावारिस' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ जीनत अमान लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं. वहीं फिल्म के आगे में नेली नाम की ईरानी डांसर दिखाई दी थीं. लेहरन रेट्रो की मानें तो इसी डांसर का डांस देख अमिताभ उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे और मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं.
जब अमिताभ बच्चन ने जड़ा रेखा को थप्पड़
अमिताभ बच्चन से बेइंतहा प्यार करने वालीं रेखा के कानों तक जब ईरानी डांसर संग बिग बी के अफेयर की खबरें पहुंचीं तो वे परेशान हो गईं. फिर क्या था, रेखा फिल्म 'लावारिस' के सेट पर ही अमिताभ बच्चन से सवाल करने पहुंच गईं. रेखा ने सफाई मांगी तो अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बहस हो गई. ये तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया और उन्होंने रेखा को थप्पड़ मार दिया.
रेखा ने बिग बी संग काम करने से कर दिया था इनकार
अमिताभ बच्चन के इस थप्पड़ से रेखा को बहुत तकलीफ पहुंची और गुस्से में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में बिग बी के साथ काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि यश चोपड़ा ने उन्हें समझाया और फिल्म में काम करने के लिए उन्हें राजी किया.
इस फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन भी नजर आईं. 'सिलसिला' वो आखिरी फिल्म थी जिसमें रेखा और अमिताभ बच्चन साथ दिखाई दिए. इसके बाद दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की पहली सबसे महंगी फिल्म कौन सी है? बॉक्स ऑफिस मच गई थी धूम, नाम पहचाना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)