Amitabh Bachchan in Article 84: 'नो मीन्स नो!'- फिल्म 'पिंक' में अमिताभ बच्चन का डायलॉग फिल्म देखने वाले अब तक नहीं भूले हैं. इस फिल्म ने हिंदी फिल्मों में महिलाओं की स्थिति को और भी मजबूत किया. सात साल बाद अमिताभ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कोर्टरूम में वापसी कर रहे हैं. निर्देशक रिभु दासगुप्ता की नई फिल्म में बिग बी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का नाम 'सेक्शन 84' है.
बुधवार को ट्विटर पर फिल्म की घोषणा करते हुए अमिताभ ने लिखा, "एक बार फिर एक नई पहल में इन रचनात्मक लोगों से जुड़ रहा हूं. मैं एक नई चुनौती के लिए तैयार हूं.'' दूसरी तरफ रिभु ने इस ट्वीट में जवाब दिया, ''सर, आपके साथ एक बार फिर काम करने का मौका पाकर मैं धन्य हूं.''
फिल्म एक थ्रिलर है. हालांकि मेकर्स अभी फिल्म के कंटेंट का खुलासा नहीं करने वाले हैं. फिल्म के टाइटल को ध्यान में रखें तो कुछ लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा संख्या 84 याद आ जाती है. इस धारा में कहा गया है कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति कानून की नजर में दोषी नहीं है अगर वह उसकी जानकारी के बिना अपराध करता है. माना जा रहा है कि फिल्म का कंटेंट भी इसी संदर्भ में आरी-किनारी बनाया जाएगा.
अगर ऐसा है तो क्या दर्शक अमिताभ को इस फिल्म में एक बार फिर दीपक सहगल की तरह वकील के रूप में देखेंगे? नहीं, इस सिलसिले में भी मेकर्स ने अपना मुंह बंद कर लिया है. चाहे वह वकील हो या दोषी, हमें इस बात का इंतजार करना होगा क्योंकि मेकर्स ने रोल को लेकर अभी किसी बात का खुलासा नहीं किया.
इससे पहले रिभु ने परिणीति चोपड़ा के साथ दो फिल्मों- 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'कोड नेम: तिरंगा' में काम किया था. दोनों ही फिल्में क्रिटिक्स को प्रभावित करने में असफल रहीं. देखते हैं इस बार बॉलीवुड 'शहंशाह' को पाकर डायरेक्टर की किस्मत लौटती है या नहीं.
ये भी पढ़ें - अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies