वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दुविधा में हैं Amitabh Bachchan, पोस्ट में लिखा- 'जाऊं की ना जाऊं', फैंस ने दी सलाह, बोले- 'पनौती हो तो....'
World Cup Final 2023: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेलेंगी. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस दुविधा में हैं कि उन्हें ये मैच देखना चाहिए या नहीं?
IND Vs AUS World Cup Final 2023: हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलेंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच 70 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया था. इस दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मैच देखने पहुंचे थे. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलेंड वर्ल्डकप सेमिफाइनल मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी साथ ही मजाक में ये भी लिखा कि उन्होंने मैच नहीं देखा इसलिए टीम इंडिया जीत गई. वही अब सदी के महानायक इस दुविधा में हैं कि उन्हें फाइनल देखना चाहिए या नहीं.
अमिताभ बच्चन को वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहिए या नहीं?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंडियन क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मजाकिया अंदाज में लिखा था, "जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं!"
T 4831 - when i don't watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023
वहीं अब, अमिताभ बच्चन इस कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें रविवार, 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने मैच नहीं देखा था, तो भारत जीत गया था. हालांकि अपने नए ट्वीट में बिग बी ने वर्ल्ड कप का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनका इशारा उसी और लग रहा है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!"
T 4832 - अब सोच रहा हूँ, जाऊँ की ना जाऊँ !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 16, 2023
फैंस ने अमिताभ को फाइनल मैच ना देखने की की गुजारिश
वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैंस बिग बी से यही कह रहे हैं कि वे मैच देखन ना जाएं. एक यूजर ने लिखा, “ मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना.” एक और ने लिखा, “न ही आप खुद जाओ और न ही मोदी जी को जाने दो प्लीज.” एक और ने लिखा, “अगर पनौती हो तो प्लीज मत जाना.” एक अन्य ने लिखा,” न ही जाना और न ही घर पर tv में देखना प्लीज.”
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल मैच 2023
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को होगा इसके लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करती है.