IFFI में दिखाई गई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा', बिग बी बोले- हमेशा कुछ अलग लाते हैं आर. बाल्की
आईएफएफआई में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के एक हिस्से के रूप में 26 फीचर और 15 नॉन-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा', 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक', 'पीकू' और 'बदला' भी शामिल हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण के इंडियन पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन किया. आईएफएफआई में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के एक हिस्से के रूप में 26 फीचर और 15 नॉन-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा', 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक', 'पीकू' और 'बदला' भी शामिल हैं.
समारोह की शुरुआत आर.बाल्की की फिल्म 'पा' से हुई, जिसमें बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. फिल्म में अमिताभ ने प्रोगेरिया से ग्रस्त एक बच्चे का किरदार निभाया था.
बाल्की के इस फिल्म की कहानी जरा हटके थी और इसके अलावा, उनकी जितनी भी फिल्मों में अमिताभ ने काम किया है, उनकी कहानी भी थोड़ी अलग रही है, जिस पर महानायक ने कहा, "हर बार जब मैं बाल्की के साथ काम करता हूं. वह अलग विचारों के साथ आते हैं. मैं हर बार उनसे यह पूछता रह जाता हूं कि आखिर ऐसे विचार तुम्हें आते कहां से हैं, इसके बारे में सोचने से पहले तुमने क्या पीया था, हालांकि वह अपनी परियोजना में सफल रहे हैं. वह हटके विचारों के साथ आते हैं."
अमिताभ बच्चन इंडियन पैनोरमा सेक्शन के उद्घाटन सत्र के दौरान बातचीत कर रहे थे. अमिताभ व बाल्की 'पा', 'शमिताभ' और 'चीनी कम' में साथ काम कर चुके हैं.
फिल्म बाजार का हुआ आयोजन
गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 50वें संस्करण के मौके पर ‘फिल्म बाजार’ का शुभारंभ किया गया है. यह फिल्मों से जुड़ी सामग्री को बेचने और खरीदने का अनोखा मंच है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को फिल्म बाजार का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम कर रहा है.
मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कैसे भारतीय फिल्में वैश्विक तौर पर स्वीकार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म बाजार’ एक ऐसा मंच है, जहां कोई भी शख्स फिल्म से जुड़े नए विचार रख सकता है और उन्हें दुनिया के पास ले जा सकता है. फिल्म बाजार हर साल 20 से 24 नवंबर को गोवा में आयोजित होता है.