Amitabh Bachchan Injured: एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, हैदराबाद में सेट पर हादसा
Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. ब्लॉग के जरिए बिग बी ने बताया है कि उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

Amitabh Bachchan Gets Injured: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं और इस दौरान उन्हें चोट भी आई है. खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं.
उन्होंने बताया कि अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गये हैं और फिलहाल वे मुम्बई में अपने घर में आराम फरमा रहे हैं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया. हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं. पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है. हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया, ''चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है. जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे. फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं. मुश्किल होगी या कह दूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना. बाकी सब ठीक है.''
आपको बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor का खुलासा पत्नी Alia Bhatt से बोला था झूठ, कहा- 'लेकिन अब मैं पत्नीव्रता बन गया हूं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

