Amitabh Bachchan Injury: 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में होगी देरी! अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट करेगा हैरान
Project K: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान बीते महीने घायल हो गए हैं. इस बीच अब बिग बी की हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
![Amitabh Bachchan Injury: 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में होगी देरी! अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट करेगा हैरान Amitabh Bachchan injury latest health update you know about here Amitabh Bachchan Injury: 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में होगी देरी! अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट करेगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/67e145ecd2bf6eec60af3478df11e3201681044299985453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. बीता समय अमिताभ बच्चन के लिए खुछ खास नहीं गुजरा. पिछले महीने की शुरुआत में बिग भी को उनकी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) की शूटिंग के दौरान पसलियों में गभीर चोट लगी है, जिसको लेकर फिलहाल अमिताभ बच्चन रिकवरी पीरियड पर बने हुए है. इस बीच अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है. जिससे ये कहा जा सकता है कि फिल्म 'प्रोजेक्ट के' शूटिंग में अभी देर हो सकती है.
जानिए अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपेडट
टाइम्स ऑफ इंडिया में में छपी खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन के एक करीबी ने एक्टर के लेटेस्ट हेल्थ अपडेट की जानकारी दी है. खबर के मुताबिक ये बताया गया है कि 'अभी अमिताभ बच्चन की हालात में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ है, रिकवरी काफी धीमे तरीके से चल रही है. लेकिन अमिताभ बच्चन जल्द से जल्द शूटिंग पर वापस लौटना चाहते हैं. हालांकि इतनी उम्र में रिस्क लेना उनके लिए घातक साबित हो सकता है और रही बात रोज शूटिंग पर जाने की तो इसमें अभी काफी वक्त लगने वाला है.'
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि '5 मार्च को हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनकी पसलियों में काफी चोट आई है और चोटिल होने की वजह से मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को भी बंद कर दिया.'
इन फिल्मों में दिखेंगे बिग बी
चोटिल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जल्द ठीक होने की कामना हर कोई कर रहा है. ये लाजिमी भी है क्योंकि बिग बी हर किसी के फेवरेट जो ठहरे. आने वाले समय में अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. जिसमें अमिताभ बच्चन की 'प्रोजेक्ट के (Project K), सेक्शन 84 और गणपत' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)