सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बीते तीन-चार दिनों से खराब है और उनकी बीमारी की खबर से पूरा देश उनके लिए अपनी चिंताए व्यक्त कर रहा है. लेकिन अब उनकी तबीयत से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही आ रही है. दरअसर, अमिताभ पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं.


एबीपी न्यूज़ को अस्पताल के एक सूत्र की तरफ से बताया गया है कि वो रूटीन फुल बॉडी चेक-अप के लिए दो दिन पहले अस्पताल आए थे और सभी तरह की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. सूत्र ने कहा है कि ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें कुछ आराम करने की सलाह भी दी है. फिलहाल वो अस्पताल में ही हैं और पूरी तरह से सेहतमंद हैं. चिंता की कोई बात नहीं है और सबकुछ सामान्य है. अस्पताल में अमिताभ आराम‌ फरमा रहे हैं.


वहीं, खबरों के इस दौर के बीच बिग बी का एक ब्लॉग भी सामने आया है. इसमें बिग बी ने लिखा है कि दर्द से थोड़ा आराम मिला तो दुनिया अचानक बेहद खूबसूरत लगने लगी. आज दुनिया एक चमकदार सूरज की तरह चमक रही है. बहुत शांति है.. यहां देखभाल के बेहद अच्छे इंतजाम हैं. बिग बी ने लिखा कि उनका ज्यादातर समय काम में बीतता है इसलिए वो ये उगता हुआ और चमकदार सूरज देख ही नहीं पाते.. कभी घर में, कभी कार में , कभी वैन में तो कभी स्टूडियो में समय बीतता है.





लेकिन इस समय वो आराम कर रहे हैं और उनके पास सोचने समझने का पर्याप्त समय है. इस ब्लॉग में बिग बी ने ये भी संदेश दिया कि जिंदगी को बहुत ही लाइटली नहीं लेना चाहिए और अपने लिए भी थोड़ा समय निकालना जरूरी है.


देर रात हुए थे अस्पताल में भर्ती


मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि उन्हें देर रात करीब 2-3 बजे के आसपास अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बार-बार ये कहा जा रहा है कि उन्हें सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर उन्हें आधी रात को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल क्यों ले जाया गया? अस्पताल ने फिलहाल इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया है. आपको बता दें कि हेपिटाइटिस बी और फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने के कारण अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर फंक्शन नहीं करता है.