(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19 संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती अमिताभ को सता रही पिता की याद, देखें VIDEO
हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती अमिताभ को अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की याद सता रही है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते करीब 17 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के चलते अस्पताल में भर्ती अमिताभ आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपना हाल ए दिल बयां करते हैं.
हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती अमिताभ को अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की याद सता रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बाबूजी की कविता के कुछ पल । वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में । अस्पताल के अकेले पन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूँ ।'' बिग बी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो अपने पिता द्वारा रचित कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं.
मानसिक संघर्ष से गुजर रहे बिग बी
अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में कहा कि इस बीमारी से पैदा हुई मानसिक स्थिति रोगी पर भारी पड़ती है क्योंकि उसे मानवीय संपर्क से दूर रखा जाता है.अमिताभ बच्चन ने बताया कि कोरोना वायरस का मानसिक स्वास्थ्य पर गहर असर पड़ता है.
उन्होंने ब्लॉग में लिखा,"रात के घने अंधेर में और एक ठंडे कमरे में, मैं गाता हूं.. सोने की कोशिश में आंखे बंद करता हूं... आपके पास कोई नहीं होता. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की मानसिक स्थिति स्पष्ट दिखती है. अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. कई हफ्तों तक किसी अन्य इंसान को देखने के लिए नहीं मिलता. नर्स और डॉक्टर होते हैं, लेकिन वे हमेशा पीपीई यूनिट में दिखते हैं. "
उन्होंने कहा, ‘‘चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त तक रुकने से संक्रमित होने का डर रहता है. जिस डॉक्टर के मार्गदर्शन में आपका इलाज चल रहा होता है वह कभी आपके पास नहीं आता.’’
अमिताभ ने कहा, ‘‘क्या इसका मानसिक रूप से मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है? मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि पड़ता है. पृथक वास अवधि खत्म होने के बाद मरीजों को गुस्सा आता है, उन्हें पेशेवर मनोवैज्ञानिकों से बातचीत करने की सलाह दी जाती है.’’