28th International Kolkata Film Festival: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस समय 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शिरकत करने पहुंचे हैं. समारोह 15 से 22 दिसंबर तक चलेगा जिसका उद्घाटन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन शो के गेस्ट ऑफ ऑनर चुने गए हैं. वहीं 'मर्दानी' फेम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी उनके होमटाउन में हो रहे इस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनकर शामिल होंगी.
ये दिग्गज सितारे होंगे शामिल
नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहे कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में मेगास्टार अमिताभ ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की थी. उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस और उनकी पत्नी जया बच्चन भी समारोह में शामिल हुई हैं. इनके अलावा बॉलीवुड से सुपरस्टार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, फिल्मकार महेश भट्ट और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल हुए हैं.
सौरव गांगुली भी करेंगे शिरकत
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी शिरकत करके समारोह की शान बढ़ाएंगे. राज्य प्रायोजित महोत्सव में कोलकाता में 10 जगहों पर करीब 42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखाई जाएंगी, जो 22 दिसंबर तक जारी रहेंगी. फिल्म महोत्सव के दौरान अमिताभ बच्चन के अब तक करियर और जीवन पर आधारित एक स्पेशल स्क्रीनिंग टेलीकास्ट की जाएगी. इसकी शुरुआत 1973 में रिलीज हुई जया बच्चन और अमिताभ बचच्न की फिल्म 'अभिमान' से होगी.
रानी मखर्जी को मिलेगा विशेष सम्मान
वहीं इस बार कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण में रानी मुखर्जी के लिए स्पेशल सम्मान रखा गया है. एक्ट्रेस को उनके पिछले 25 वर्षों के शानदार करियर और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. समारोह में रानी मुखर्जी को सम्मानित किया जाएगा.
'पठान' विवाद पर बोले शाहरुख खान
समारोह में शामिल हुए किंग खान 'शाहरुख खान' ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathan) को लेकर चल रहे विवाद पर भी खुलक बोला है. एक्टर ने हालिया रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि, "कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं. सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है. शाहरुख खान ने ये भी कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी कर ले मैं, आप और जितने भी पॉज़िटिव लोग हैं, जिंदा हैं. "
यह भी पढ़ें- 2023 Upcoming Film List: 2023 में रिलीज होने वाली इन 10 फिल्मों का लोगों को है बेसब्री से इंतजार