अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और फिल्म ने करीब 85 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. लेकिन अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी इस फिल्म की सफलता को नेगलेक्ट किया गया है. इसे लेकर अमिताभ ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर भी जाहिर की.

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''शुक्र है किसी ने तो इस फिल्म की खामोश सफलता के बारे में बात करना शुरू किया. क्योंकि न तो निर्माता , न डिस्ट्रीब्यूटर, न ही ऑनलाइन निर्माता और न ही फिल्म इंडस्ट्री से किसी और ने इस फिल्म की सफलता के बारे में बात की. ''


बिग बी के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में फिल्म 'बदला' के निर्माता शाहरुख खान का जवाब भी आ गया. शाहरुख खान ने लिखा,"सर हम तो वेट कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहें है हम सबको. हम हर रात जलसा के बाहर इंतजार करते हैं!"




अमिताभ बच्चन ने भी इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''ओए, फ़िल्म में काम हमने किया, निर्माण आपने किया , प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्ट भी हम दें !!!??? जलसा के बाहर रात को कोई नजर नहीं आता.''

एक बार फिर अमिताभ बच्चन को जवाब देते हुए उन्हें सारा श्रेय दिया है और पार्टी की मांग करते हुए लिखा,"सर फ़िल्म आपकी है....एक्टिंग आपकी है.....हिट आपकी वजह से है....आप ना होते तो फ़िल्म ही ना होती. तो पार्टी... भी??''


अब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन में से कौन इस फिल्म की सफलता के लिए पार्टी देने वाला है ये तो सामने नहीं आया. लेकिन फैंस को इस सक्सेस पार्टी की तस्वीरों का इंतजार रहेगा. आपको बता दें कि सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर, तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक हत्या कांड में फंसी हुई है.