बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और काम पर भी लौट आए हैं. लेकिन हाल ही में अपने ब्लॉग में बिग बी ने अपनी सेहत से जुड़ी हुई एक बेहद खास बात अपने फैंस के साथ साझा की हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि बीते कुछ दिनों में उनका करीब 5 किलो वजन कम हुआ है.


बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में मेरा 5 किलो वजन कम हो गया है. ये सच है. मेरे लिए ये बेहद शानदार है. अब बड़ा हल्का महसूस हो रहा है. इस समय मैं एकदम कंट्रोल्ड डाइट ले रहा हूं और खूब सारा आराम भी कर रहा हूं''


'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के लिए बिग बी ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. आपको यहां बता दें कि अमिताभ बच्चन को अचानक आधी रात को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में करीब चार दिन रहने के बाद बिग बी को 18 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था.





हालांकि उस दौरान यही कहा गया था कि उन्हें फुल बॉडी चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. सूत्रों ने बताया कि दिग्गज अभिनेता को स्वास्थ्य जांच के लिए 15 अक्टूबर (मंगलवार) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना था कि उन्हें लीवर संबंधी परेशानी के चलते अस्पताल ले जाया गया था. उस दौरान अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखते हुए कहा था कि किसी की भी बीमारी उनकी निजी जानकारी है. ऐसे में उनका इस प्रकार से परेशान न किया जाए. अमिताभ अब फिल्म 'ब्रह्मात्र', 'गुलाबो सिताबो' और 'झुंड' में नजर आएंगे.