Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Marriage Reason: अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से साल 1973 में शादी की थी. दोनों की शादी को 51 साल हो गए हैं और दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. शादी से पहले अमिताभ बच्चन और जया ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने जया से शादी अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की वजह से की थी? 


सिमी गरेवाल के चैट शो रेनदेज़्वोस में अमिताभ बच्चन ने अपनी और जया बच्चन की प्रेम कहानी सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि कैसे जब उन्होंने एक मैग्जीन के कवर पेज पर जया की फोटो देखी और वे उनके कायल हो गए थे. बिग बी ने खुलासा किया था कि उन्हें जया की आंखें बहुत पसंद आई थीं. वहीं जया ने 1970 में पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में अमिताभ बच्चन को पहली बार देखा था और उनकी पर्सनालिटी से इंप्रेस हो गई थीं.




ऐसे परवान चढ़ा अमिताभ-जया का इश्क
अमिताभ बच्चन और जया की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में दोनों को कास्ट किया गया था और यहीं उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने फिल्म 'एक नजर' में साथ काम किया और उनका इश्क परवान चढ़ने लगा था. अमिताभ बच्चन छुप-छुपकर अपने दोस्त चंद्रा बरोट के घर पर जया से मुलाकात किया करते थे.



विदेश टूर पर साथ जाने वाले थे अमिताभ-जया
अमिताभ बच्चन और जया ने फिल्म 'जंजीर' में काम किया जो कि बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इसी खुशी में फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने 'जंजीर' की स्टारकास्ट को विदेश टूर पर ले जाने का फैसला किया. लेकिन बिग बी के पिता हरिवंशराय बच्चन को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने एक शर्त रख दी.



पिता की शर्त के चलते करनी पड़ी शादी
हरिवंशराय बच्चन की शर्त ये थी कि अगर बिग बी को जया के साथ विदेश टूर पर जाना है तो पहले उन्हें शादी के बंधन में बंधना होगा. ऐसे में अमिताभ बच्चन के पास और कोई चारा नहीं था और उन्होंने साउथ मुंबई के एक मंदिर में गुपचुप जया संग सात फेरे ले लिए.




इस दौरान उनके बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने ही शिरकत की थी. अमिताभ बच्चन को विदेश टूर के करीब चोरी-छुपे शादी करने का आइडिया देने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके दोस्त चंद्रा बरोट ही थी. 


ये भी पढ़ें: जब ईशा देओल के साथ भरी महफिल में हुई थी ऐसी 'गंदी हरकत', एक्ट्रेस ने जड़ दिया था शख्स को जोर का थप्पड़