Amitabh Bachchan Video: फुटबॉल स्टार रोनाल्डो और मेसी से बॉलीवुड के महानायक ने की मुलाकात, वीडियो किया शेयर
PSG vs Riyadh Eleven: गुरुवार को पीएसजी और रियाद इलेवन के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इस मुकाबले के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बतौर गेस्ट शिरकत की.
![Amitabh Bachchan Video: फुटबॉल स्टार रोनाल्डो और मेसी से बॉलीवुड के महानायक ने की मुलाकात, वीडियो किया शेयर Amitabh bachchan Meets Cristiano Ronaldo Lionel Messi in psg vs riyadh Eleven match watch video Amitabh Bachchan Video: फुटबॉल स्टार रोनाल्डो और मेसी से बॉलीवुड के महानायक ने की मुलाकात, वीडियो किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/67eb63ab51fe8e7aa36380c66379a7e71674185006493453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Cristiano Ronaldo-Lionel Messi: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में बिग बी सऊदी अरब के दौरे पर हैं. यहां अमिताभ बच्चन ने रियाद एसटी इलेवन और पेरिस सेंट जर्मन (PSG) (PSG vs Riyadh Eleven) के बीच खेले फुटबॉल मैच में बतौर गेस्ट शिरकत की. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल के दो महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और मेसी से खास मुकालात की. इसके बाद सोशल मीडिया पर बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया.
मेसी और रोनाल्डो से मिले बिग बी
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शुक्रवार सुबह एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सऊदी के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में नजर आ रहे हैं. इस दौरान अमिताभ रियाद एसटी-11 और पीएसजी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में फुटबॉल के दो बड़े सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भी बिग बी ने हाथ मिलाते हुए खास बातचीत भी की.
इस वीडियो के कैप्शन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि- रियाद में एक शाम, क्या शाम है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी, एम्बापे और नेमार जैसे खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं. पीएसजी और रियाद इलेवन के इस मैच का बतौर गेस्ट उद्घाटन करना काफी अविश्वनीय है.
View this post on Instagram
The King of Bollywood, Amitabh Bachchan @SrBachchan, arrives in Riyadh to attend a match between the Riyadh Season Team 🇸🇦 and PSG 🇫🇷 tonight.
— سُعود حافظ | Saud Hafiz (@saudrehman27) January 19, 2023
Millions are watching Saudi Arabia Now.. It is a historic moment. @RiyadhSeason #موسم_الرياض #RiyadhSeasonCup #PSG #Riyadh pic.twitter.com/3VAxmUE5Zl
सोशल मीडिया पर छाया अमिताभ का वीडियो
सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फुटबॉल जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) से मिलना हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर बिग बी का ये वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं रियाद एसटी इलेवन और पीएसजी (PSG vs Riyadh Eleven) के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच की नतीजे की बात की जाए तो इस में लियोनेल मेस्सी की टीम ने 5-4 के अंतर से रोनाल्डो की टीम को हरा दिया है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Case: पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राखी सावंत को छोड़ा, कहा- अरेस्ट करने का नहीं बनता कोई कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)