जब अपने फैन्स से अलग अंदाज में मिले अमिताभ बच्चन
मगर इस बार मामला जरा-सा हटकर था. अमिताभ ने तय समय यानि शाम 5.30 बजे के करीब लोगों को न सिर्फ अपने दर्शन दिये, बल्कि ऐसा उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म '102 नोट आउट' का गाना 'बडुम्बा' बजाकर किया.
मुंबई: हर रविवार को (जब कभी वो मुम्बई में होते हैं) तो अमिताभ अपने जुहू स्थित बंगले 'जलसा' के बाहर हजारों की संख्या में उनके दर्शन करने के लिए आनेवाले फैन्स को अपनी झलक जरूर दिखलाते हैं.
मगर इस बार मामला जरा-सा हटकर था. अमिताभ ने तय समय यानि शाम 5.30 बजे के करीब लोगों को न सिर्फ अपने दर्शन दिये, बल्कि ऐसा उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म '102 नोट आउट' का गाना 'बडुम्बा' बजाकर किया.
बंगले में म्यूजिक सेट पर जब ये गाना प्ले हुआ तो बंगले का गेट खुला और अमिताभ ने ना सिर्फ लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, बल्कि वो इस दौरान पूरे जोश में भी नजर आए और हाथ हिला-हिलाकर और थोड़ा थिरककर अपने तमाम फैन्स को भी नाचने-झूमने के लिए उकसाते नजर आये.
बता दें अमिताभ और रिषी कपूर अभिनीत हालिया रिलीज और हिट फिल्म '102 नोट आउट' का गाना 'बडुम्बा' को अमिताभ ने अपनी आवाज दी है. इतना ही नहीं, अमिताभ ने इसे कम्पोज भी खुद ही किया है.
वैसे ये फिल्म 4 मई को रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसने इस शनिवार तक 32.60 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
यहां देखें गाना बडुम्बा...