अपने फैंस से मिले बीग बी, कैमरे में पिता को कैद करती श्वेता की तस्वीर वायरल
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन के करोड़ों चाहने वाले हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. बीते रविवार अभिताभ अपने घर 'जलसा' पर फैंस से मिले. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी. अमिताभ ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
इस दौरान एक बेहद ही खास नजारा देखने को मिला. दरअसल जब अमिताभ अपने फैंस से मिल रहे थे तो पीछे खड़ी उनकी बेटी श्वेता नंदा कैमरे में अपने पिता की तस्वीर कैद कर कर रहीं थीं.
यह तस्वीर अभिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर शेयर की. जिसमें उनके पीछे श्वेता खड़ी हैं और तस्वीर ले रही हैं. एक दूसरे तस्वीर में अमिताभ अपनी बेटी श्वेता की तरफ हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
आपको बता दें कि 42 साल की श्वेता बच्चन नंदा की शादी निखिल नंदा से हुई है. श्वेता एक कॉलमनिस्ट हैं. फिलहाल बिग बी की फिल्म सरकार-3 सिनेमाघरों में लगी हुई और दशर्क फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं.