Bollywood Kissa: फिल्म 'ओम शांति ओम' शाहरुख खान की चर्चित फिल्मों में शामिल है. साल 2007 में आई इस फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट अहम रोल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. बता दें कि 'ओम शांति ओम' दीपिका की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी.


फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं फिल्म के जरिए दर्शकों ने एक साथ एक ही छत के नीचे कई दिग्गज हस्तियों को देखा था. 'ओम शांति ओम' के टाइटल सॉन्ग 'दीवानगी दीवानगी' में बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आई थीं. लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख से पहले लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन ने ये कारनामा अपनी फिल्म 'नसीब' के जरिए कर दिखाया था.


ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग में नजर आए थे ये बड़े स्टार्स



शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के टाइटल सॉन्ग में शाहरुख खान कई स्टार्स के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. गाने में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल थे. 'दीवानगी दीवानगी' गाने का हिस्सा रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, रेखा, जीतेन्द्र, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, विद्या बालन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा कपूर, जूही चावला, डिनो मोरिया, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, आफताब शिवदासानी, तब्बू, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, रितेश देशमुख, सैफ अली खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी आदि थे. 


नसीब के गाने 'जॉन जानी जनार्दन' में दिखें थे ये दिग्गज कलाकार 


वहीं अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्मों में शामिल 'नसीब' जो कि साल 1981 में रिलीज हुई थी इसके गाने 'जॉन जानी जनार्दन' में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. ये कारनामा शाहरुख खान की फिल्म से 26 साल पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ने किया था. 'जॉन जानी जनार्दन' गाने में धर्मेंद्र, राज कपूर, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, रणधीर कपूर, शम्मी कपूर, वहीदा रहमान, सिमी ग्रेवाल और राजेश खन्ना जैसे कलाकार नजर आए थे. 


अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का वर्कफ्रंट


अमिताभ बच्चन आखरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे. वहीं अब वे रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' में देखने को मिलेंगे. ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं आखिरी बार फिल्म 'जवान' में नजर आए शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' है जो 2026 में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: Devara Box Office Collection Day 4 : चौथे दिन ऐसा है जूनियर एनटीआर और जाह्नवी की 'देवरा' का हाल, फर्स्ट मंडे बटोरे इतने नोट