बोफोर्स घोटाले में शामिल था नाम! अमिताभ के डूबते करियर को इस डायरेक्टर ने बचाया
Amitabh Bachchan: इतनी प्रसिद्धि और इतनी सफलता के बाद भी इस दिग्गज अभिनेता को एक समय बहुत बुरे हालात से भी गुजरना पड़ा था. तब उन्हें डायरेक्टर केसी बोकाडिया का साथ मिला.
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सत्तर के दशक से ही बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अस्सी साल की उम्र में भी वह फिट हैं. पर्दे पर जिस किरदार को उन्होंने निभाया, उसमें उन्होंने हमेशा अपनी जान झोंक दी है. हालांकि इतनी प्रसिद्धि और इतनी सफलता के बाद भी इस दिग्गज अभिनेता को एक समय बहुत बुरे हालात से भी गुजरना पड़ा था. उस समय उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. दरअसल, अमिताभ का नाम बोफोर्स घोटाले में शामिल था. परिणामस्वरूप, कुछ लोग उन्हें अपराधी समझने लगे. यहां तक कि सभी उससे दूरी बनाने लगे. मगर एक वक्त ऐसा आया जब उनकी डूबता करियर पार लग गया.
इस डायरेक्टर ने दिया साथ
उस दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटरों ने उनको फिल्म में लेने तक से इनकार कर दिया. नतीजतन, अमिताभ के करियर पर बहुत प्रभाव पड़ा. लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में एक शख्स हमेशा उनके साथ रहा और वो शख्स हैं डायरेक्टर केसी बोकाडिया. वह बुरे समय में अमिताभ के साथ खड़े रहे. हालांकि, यह इतना आसान नहीं था. क्योंकि अमिताभ को लेने के लिए उन्हें कई तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन केसी बोकाडिया ने हार नहीं मानी और फिल्म 'आज का अर्जुन' बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी.
खूब चली थी ये फिल्म
करीब 33 साल पहले 1990 में उन्होंने अमिताभ को फिल्म 'आज का अर्जुन' में लिया था. उस फिल्म में अमिताभ के अलावा जया प्रदा, राधिका, सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार, अमरीश पुरी, ऋषभ शुक्ला जैसे सितारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. केसी बोकाडिया ने इस फिल्म का निर्देशन कर बतौर निर्देशक डेब्यू किया था.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह 1990 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. वास्तव में, कई लोगों को लगता है कि 1987 में बोफोर्स घोटाले में अमिताभ को क्लीन चिट मिलने के ठीक बाद फिल्म रिलीज हुई थी, इसलिए अभिनेता को इससे बहुत फायदा हुआ.
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman Pics: 71 की उम्र में जीनत अमान दिखीं बेहद क्लासी, एक्ट्रेस के बॉसी लुक की तस्वीरें हुईं वायरल