नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों के साथ-साथ फैंस उनके ट्वीट्स को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में ये खबर उनके फैंस को काफी निराश कर सकती है. दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को छोड़ने के संकेत दिए हैं. बिग बी ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है और एक ट्वीट करते हुए कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स की संख्या पहले से काफी कम कर दी है.


बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ट्विटर..!!!?? आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है. अब समय हो गया है विदा लेने का. अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद. इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं.'



बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया को समुद्र और सोशल नेटवर्किंग साइट्स को मछलियां कहते हुए इशारा किया है कि वो ट्विटर के अलावा अब किसी और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपने फैंस के कनेक्ट होंगे. इसके साथ ही बिग बी ने अपने ट्वीट में गुस्से वाले इमोटिकन बना कर जग जाहिर कर दिया है कि वो ट्विटर से काफी नाराज़ हैं.


Padmaavat Box Office: सात दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल, ये रहा बेहतरीन कलेक्शन


आपको बता दें कि पूरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली शख्सियत अमिताभ बच्चन ही थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 32.9 मिलियन पर पहुंच गई हैं. जो कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बराबर है. ट्वीट पर अब अमिताभ बच्चन और शाहरुख के फॉलोअर्स की संख्या 32.9 मिलियन ही हैं.



अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद अभी तक ट्विटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर अपने इस खास यूज़र को जाने से कैसे रोकता है. बिग ही सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से हैं. ब्लॉग से लेकर पारिवारिक तस्वीरों तक अमिताभ बच्चन सभी चीजें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.