पिछले दो दिनों से भारत में चक्रवात तूफान ताउते अपना कहर बरपा रहा है. राहत की बात ये है कि इस तूफान में अभी तक किसी भी शख्स की जान नहीं गई है. तूफान के बाद सोशस मीडिया पर लगातार इससे जुड़ी फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें तबाही का खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है. इस तूफान में कई सितारों की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसमें अमिताभ बच्चन का ऑफिस ‘जनक’ भी शामिल है.
अमिताभ के ऑफिस ‘जनक’ में भरा पानी
इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि, ऑफिस में पानी घुस गया है और स्टाफ के लिए बनाया गया शेल्टर तेज हवा में उड़ गया है. अमिताभ ने आगे लिखा कि, इस चक्रवात के बीच एक गहरा सन्नाटा है, पूरे दिन बारिश होती रही, पेड़ गिर गए, हर जगह लीकेज, जनक ऑफिस में पानी भर गया, प्लास्टिक कवर शीट फट गई, स्टाफ के शेड्स और शेल्टर उड़ गए लेकिन इससे जूझने की भावना अभी भी मौजूद है. सभी लोग पूरी तैयारी के साथ बाहर निकल रहे हैं और नुकसान को ठीक कर रहे हैं.
अमिताभ ने की स्टाफ की तारीफ
इसके साथ ही अमिताभ अपने स्टाफ की तारीफ करते हुए लिखा कि, स्टाफ ऐसी स्थिति में बेहतरीन काम कर रहा है. उनके य़ूनिफॉर्म भीगे हुए हैं और बारिश हो रही है. ऐसे में भी वो लगातार काम कर रहे हैं. ये देखने के बाद मैंने उन्हें अपने वार्डरोब से कपड़े दिए. जो उन पर कुछ ढीले और टाइट है. इतना सब होने के बाद भी घर में एक और मुसीबत है. कुछ बिन बुलाए मेहमान यहां अपना घर बनाना चाहते हैं जिसके कारण परिवार के कुछ लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
वहीं इससे पहले बिग बी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, चक्रवात ताउते की बेहद तेज हवाएं और बारिश पूरी ताकत से हम पर हमला कर रही है. मेरी प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें-
स्टार किड्स पर मल्लिका शेरावत का तंज- मुझे तो अभी भी हर रोल पाने के लिए करना पड़ता है ये काम
व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर पायरेसी की चपेट में आई सलमान की 'राधे', एफआईआर दर्ज