बेटी श्वेता की वजह से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- THE PROUDEST-FATHER .. my daughter the best and GREATEST !!
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की पहली किताब 'पैराडाइज टॉवर्स' अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है. इस किताब को लेकर सिर्फ श्वेता ही नहीं बल्कि खुद बिग बी भी उत्साहित हैं. बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. बिग बी ने आज उस किताब की लॉन्च से संबंधित एक खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- THE PROUDEST-FATHER .. my daughter the best and GREATEST !!
हाल ही में श्वेता ने बताया कि वह अपनी पहली किताब प्रकाशित होने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बेचैन भी हैं. श्वेता ने बयान में कहा, "मेरे मन में 'पैराडाइज टॉवर्स' लिखने का विचार एक सुबह जागने के बाद आया. यह मेरे लिए अस्वाभाविक नहीं है. मैं कथाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हूं. बचपन में हमें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और हमें कल्पनाएं करने की पूरी छूट थी."
किताब को हॉर्पर कॉलिंस इंडिया प्रकाशित कर रही है. कहा जा रहा है कि श्वेता की किताब की लॉन्चिंग के मौके पर पूरा बच्चन परिवार मौजूद होगा.आपको बता दें जल्द ही बड़े पर्दे पर बिग बी फिल्म 102 नॉट आउट में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं. फिल्म में अमिताभ 102 साल की उम्र के शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. वह 75 वर्षीय ऋषि के पिता बने हैं. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है. फिल्म चार मई को रिलीज होगी.