Bollywoods Iconic Maa: सिनेमा में जिस तरह हीरो हीरोइन के मुहब्बत के रिश्ते को अहमियत दी गई है. कुछ वैसे ही मां के किरदार को भी अहम माना गया है. 19वीं सदी में कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें मां के किरदार को मज़बूत दिखाया गया, जबकि कई ऐसी मजबूर माओं को भी दिखाया गया, जो अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में बस गईं. सिनेमा में मां के रोल में फबने वाली अभिनेत्रियों में सबसे आगे निरूपा रॉय का नाम है. उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे यादगार मां के रोल निभाए हैं कि उन्हें 'मदर ऑफ बॉलीवुड'


मां के किरदार में निरूपा रॉय
निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी 1931 को हुआ था. जब वो फिल्मों में आईं तो छा गईं, खासकर मां के किरदार ने उन्हें खूब मशहूर किया. अपने मजबूत अभिनय के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने में सफलता हासिल की. अपने करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया. उन्हें बॉलीवुड की देवी और बॉलीवुड मदर के नाम से भी जाना जाता है. मां के रोल में उनके निभाए तमाम किरदार आज भी फैंस को अच्छी तरह से याद हैं.


उन्होंने धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी मां का रोल कई फिल्मों में निभाया. उनके द्वारा फिल्म दीवार में सुमित्रा देवी का किरदार आज भी एक यादगार रोल माना जाता है. इसके साथ उन्होंने फिल्म खून पसीना, सुहाग, अमर अकबर एंथनी, मर्द, गंगा जमना सरस्वती और लाल बादशाह जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां का किरदार निभाया, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं.


निरूपा रॉय के अलावा फिल्म मदर इंडिया की नरगिस, खून भरी मांग की रेखा, करण अर्जुन की राखी, हम साथ साथ हैं की रीमा लागू ने भी मां के किरदार में खूब नाम कमाया. इनके रोल को भी खूब पसंद किया गया और बॉलीवुड की आइकॉनिक माओं की लिस्ट कभी इन सितारों के बिना पूरी नहीं हो सकती.


जब सौरव गांगुली के शो में Aamir Khan को लेकर रानी मुखर्जी ने किया था ये बड़ा खुलासा, सभी रह गए थे दंग