युवा कलाकारों के साथ काम करने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कही बड़ी बात
अमिताभ बच्चन ने युवा लोगों के साथ काम करने के बारे में लिखा और कहा कि उनकी संगति में वह इसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं.
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन पिथले दिनों आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखाई दिए थे. हाल ही में बिग बी ने युवा लोगों के साथ काम करने के बारे में लिखा और कहा कि उनकी संगति में वह इसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं. अमिताभ ने युवाओं के साथ अपने संबंधों के बारे में ब्लॉग पर लिखा और बताया कि कैसे उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद वह उनके साथ तालमेल बनाकर रखते हैं.
इस उम्र में बिग बी की फिटने और उनकी कला के सभी दीवाने हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "जब आप उम्र के 77वें साल में होते हैं और आपके साथ काम करने वाले बाकी सदस्यों की औसत उम्र 27 साल होती है, तो उनकी संगति में होना और उनके साथ विचार साझा करना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन, मैं आपको बताना चाहता हूं कि उनके साथ विचार साझा करना शानदार अनुभव होता है."
फिर सितारों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कपिल शर्मा ने की पीएम के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ
T 3060 - Spending time with this generation kids, professionals, or any is a deep learning, never ever to be overlooked .. at my age you just sit back and listen .. and NEVER suggest !! pic.twitter.com/NaY8aZ7HGk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 16, 2019
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्में हो या विज्ञापन फैंस को अमिताभ बच्चन के सभी प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.
Video: सारा अली खान ने दिव्या भारती के हिट सॉन्ग पर किया बेहद शानदार डांस, पलके नहीं झपक पाएंगे