कभी इस एक्ट्रेस की जूती उठाकर चलते थे अमिताभ बच्चन, बाद में उसी ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
This Actress Slapped Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन कभी जिस एक्ट्रेस के फैन थे शूटिंग के दौरान बिग बी उस एक्ट्रेस की जूती भी उठाकर चलते थे. लेकिन उसी एक्ट्रेस ने बिग बी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
This Actress Slapped Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज और सबसे सम्मानित कलाकार अमिताभ बच्चन को रुपहले पर्दे पर काम करते हुए 55 साल हो गए है. अपने साढ़े पांच दशक के करियर में बिग बी ने काफी कुछ देखा है और दुनिया को बहुत कुछ दिखाया भी है.
'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन की पूरी दुनिया दीवानी है. हालांकि क्या आप जानते है कि बिग बी कभी किस हसीना के दीवाने हुआ करते थे. लेकिन आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि बिग बी अपनी पसंदीदा अभिनेत्री से थप्पड़ भी खा चुके हैं. जबकि कभी अमिताभ इसी एक्ट्रेस की जूती उठाकर चलते थे. आइए जानते हैं कि कौन है वो अदाकारा.
जब अमिताभ ने उठाई वहीदा की जूती
वो अभिनेत्री है वहीदा रहमान. पहले आपको वो किस्सा बताते है जब बिग बी ने वहीदा रहमान की जूती उठाई थी. ये किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने 'सुपरस्टार सिंगर' नाम के रियलिटी शो पर सुनाया था. बिग बी ने कहा था कि, 'फिल्म 'रेशमा और शेरा' में मुझे पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला. शूटिंग के दौरान, एक दृश्य था जहां सुनील दत्त और वहीदा जी को नंगे पैर रेगिस्तान में बैठना था, जहां हाई टेम्परेचर की वजह से जूतों के साथ भी बालू में खड़ा रहना असंभव था.
मैं इस बात को लेकर परेशान था कि वहीदा जी ऐसी परिस्थितियों में किस तरह से शूटिंग कर पाएंगी और वो भी जूतों के बिना. इसलिए जैसे ही डायरेक्टर ने ब्रेक का ऐलान किया, बिना समय गवाए मैंने वहीदा जी की जूती को उठाया और उनकी तरफ भागा. मैं यह भी नहीं बयां कर सकता कि मेरे लिए वह पल कितना स्पेशल था'.
बिग बी बोले- मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला रही वहीदा
अमिताभ बच्चन ने जमकर वहीदा रहमान की तारीफ भी की थी. बिग बी ने बताया था कि, 'वह आज तक मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला रही हैं. वह न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. मेरे लिए वहीदा रहमान जी भारतीय महिला का एक उत्तम उदाहरण हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े योगदान दिए हैं, जो कि शब्दों में बयां नहीं किए जा सकते'.
वहीदा ने को मारा था बिग बी को थप्पड़
रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान वहीदा ने बिग बी को थप्पड़ भी रसीद कर दिया था. इस फिल्म के दौरान वहीदा ने एक थप्पड़ वाले सीन के लिए बिग बी को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि मैं तुम्हे मारूंगी जरुर. वहीं जब थप्पड़ वाला सीन शूट हुआ तो वहीदा ने काफी जोर से बिग बी को थप्पड़ जड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: मेगास्टार चिरंजीवी ने फैन को एयरपोर्ट पर दिया धक्का, जमकर ट्रोल हो रहे एक्टर, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)