Amitabh Bachchan On Twitter: हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक हटा दिए थे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया. था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बिग बी ने पैसे भरकर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदा.वहीं खबर है कि जिन ट्विटर यूजर्स के हैंडल पर 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं उनके लिए ब्लू टिक फ्री है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया है कि उनके तो 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं फिर भी उन्बें  इसे लेकर भोजपुरी में मजाकिया अंदाज में एलन मस्क पर निशाना साधा है.


अमिताभ के ट्विटर पर हैं 48.4 मिलियन फॉलोअर्स
अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, “ T 4627 अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम. ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं  उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब  ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!”


 






बिग बी की पोस्ट पर फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ सही पकड़े का जरूरत रही सबहन ई रिस्ता-नाता जोरे के. अब पैसा भी गइल आऔरो 4 मिलियन भी,अबे भुगतौ.हमें वो मस्कवा के द्वी सौ रहीन तभी नील कमल लै लिये रहीन. पैसवा लौ पर कुछ दिन हमार नमवां के सामने ई नील कमल रहै दौ.” एक और ने लिखा, “सर गूगल पे नंबर भेजो. आप के पैसे रिटर्न मंगवाता हूं!” एक ने लिखा, “पैसवा अब वापस न होई मुस्कवा ठग लिया नील कमलवा दिखाई के तुम को, अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय कहाँ जान फ़ँसाई, मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय कैसा सीधा सादा, मैं कैसा भोला भाला, हाँ हाँ! अरे कैसा सीधा सादा मैं कैसा भोला भाला जाने कौन घड़ी में पड़ गया पढ़े-लिखों से पाला मीठी छूरी से, मीठी छूरी से हुआ हलाल छोरा गंगा किनारे वाला...”


 














ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का क्या है चार्ज
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत की बात करें तो इसके लिए 650 रुपये प्रति माह मासिक शुल्क देना होगा. अगर यूजर्स एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो 6,800 रुपये का प्लान भी खरीद सकते हैं. वहीं, Android और iOS यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति माह का प्लान है. Android और iOS यूजर्स को 9,400 रुपये चुकाने होंगे.


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं Shehnaaz Gill, कहा- 'मोटी होने पर लोग मुझ पर करते थे कमेंट'