महानायक अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा किए. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेताओं में अपनी गिनती करा चुके हैं. इस साल भी उन्होंने 70 करोड़ का टैक्स भरा है.


उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में अदा किए." हाल ही में बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का लोन भी अदा किया है. उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी.





इस वर्ष वह 'बदला' फिल्म में दिखे थे और जल्द ही वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.


महानायक अमिताभ बच्‍चन हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे कर चुके हैं. 15 फरवरी 1969 से ही अमिताभ का अभिनय कर‍ियर की शुरुआत की थी. इसी दिन उन्‍होंने अपनी पहली फ‍िल्‍म सात हिंदुस्तानी साइन की थी.





इस उम्र में भी बिग बी में काम को लेकर जबरदस्त उत्साह है. बिग बी फिल्मों, अवॉर्ड इवेंट, स्टार पार्टी से लेकर सोशल मीडिया हर जगह बखूबी एक्टिव रहते हैं.